मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने आज कहा कि आम लोग चुनाव परिणामों पर भरोसा करते हैं, लेकिन भारत का चुनाव आयोग प्रत्येक चुनाव में 'अग्निपरीक्षा' देता है. क्या कर्नाटक के लोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग पर भरोसा कर सकते हैं पर राजीव कुमार ने कहा कि हर चुनाव के बाद परिणाम स्वीकार किए गए हैं और सत्ता का परिवर्तन हर बार मतपत्रों द्वारा सुचारू रूप से किया गया है.
राजीव कुमार ने आगे बताया कि भारत के चुनाव आयोग ने हाल ही में त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में हुए चुनावों के साथ अपना 400वां राज्य विधानसभा चुनाव पूरा किया है. इसने संसद के 17 चुनाव और 16 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव भी कराए हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, "पिछले 70 वर्षों में, भारत ने अपने सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, भौगोलिक, आर्थिक और भाषाई मुद्दों को शांतिपूर्वक और संवाद के माध्यम से मुख्य रूप से स्थापित लोकतंत्र के कारण स्थिर किया है, जो केवल इसलिए संभव है क्योंकि लोग चुनाव परिणामों पर भरोसा करते हैं. फिर भी, चुनाव आयोग 'हर चुनाव में हर बार अग्निपरीक्षा' देता है."
मुख्य चुनाव आयुक्त विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जांच के लिए तीन दिवसीय दौरे पर अपनी टीम के साथ कर्नाटक में थे. 225 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है. 224 सीटों पर मतदान मई की शुरुआत में होने की उम्मीद है. एक एंग्लो-इंडियन विधायक मनोनीत है.
यह भी पढ़ें-
"...मैं भयभीत हो गई" : होली पर हुई घटना के बारे में जापानी महिला ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द
"...भ्रष्टचारी महसूस करें कि वे कानून से ऊपर नहीं" : जांच का सामना कर रहे विपक्षी नेताओं पर भाजपा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं