विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2017

छत्तीसगढ़ : रायपुर में 70 पाकिस्तानी बनाए गए हिन्दुस्तानी

गृह राज्यमंत्री और मुख्यमंत्री ने करीब 70 पाकिस्तानी हिंदुओं को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र दिए

छत्तीसगढ़ : रायपुर में 70 पाकिस्तानी बनाए गए हिन्दुस्तानी
छत्तीसगढ़ में सीएम रमन सिंह ने करीब 70 पकिस्तानी हिंदुओं को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र दिए.
रायपुर: आज आपका पुनर्जन्म हुआ है. आपके माथे से मोहाजिर होने का कलंक धुल गया है. बुधवार को यह बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने शदाणी दरबार में अपने सम्बोधन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि आज तो खुशी का दिन है कि आप लोगों को पाक की नागरिकता से आजादी मिल गई. आप हिंदुस्तानी हैं.  

इस दौरान गृह राज्यमंत्री और मुख्यमंत्री ने करीब 70 पाकिस्तानी हिंदुओं को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया. इस दौरान कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विस्थापित हिंदुओं के लिए आज खुशी का सबसे बड़ा दिन है. विदेश में रह रहे हिंदुओं को विदेशी नागरिक काफिर कहते हैं. अब विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी, मंत्री हंसराज अहीर के प्रयास से आज विस्थापित हिंदुओं को भारतीय नागरिकता प्रदान की जा रही है. अब भारत आपके किराये का घर नहीं बल्कि आपका अपना घर है.

VIDEO : अदनान सामी को तोहफा

वहीं गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि विस्थापित हिंदुओं के पूर्वजों ने भारी कष्ट झेला है. आज उन सभी कष्टों से मुक्ति का दिन है, सतगुरु संत गोविन्दराम साहेब जी के 73 वां जन्मोत्सव के मौके पर आज हो रहा यह आयोजन प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में भारतीय नागरिकता प्रदान का कार्य और तेज गति से आगे बढ़ेगा. विस्थापित हिंदुओं के लिए आज के दिन दिवाली के बाद एक और दिवाली है. आज से आप हिंदुस्तानी हो और यही आपकी पहिचान है.
(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com