चेन्नई रेलवे स्टेशन पर गुवाहाटी-बेंगलूर एक्सप्रेस के डिब्बों में दोहरे बम विस्फोट होने के बाद यात्री डरकर बाहर भागने लगे, जिससे यहां बदहवासी की स्थिति पैदा हो गई।
एस3 डिब्बे में सवार एक यात्री ने अपना अनुभव बताते हुए कहा, मैं तब जगा हुआ था और अपने बर्थ पर लेटा था। सुबह करीब 7 बजकर 15 मिनट पर हमें अगले डिब्बे से कुछ आवाज सुनाई दी। मैं डिब्बे से बाहर आया और एस4 और एस5 डिब्बे में जो हुआ, उसे देखा। यात्री ने कहा कि डरे घबराए अधिकतर यात्री भी बाहर भागे।
यात्री ने कहा, हमने तीन से चार घायल लोगों को दर्द से छटपटाते देखा। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, पहले हमें लगा कि यह किसी सिलिंडर विस्फोट की आवाज है, लेकिन बाद में हमें पता चला कि यह बम विस्फोट है। गुवाहाटी जा रही इस ट्रेन में एक के बाद दो बम विस्फोट होने से एक यात्री की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं