नई दिल्ली:
महिलाओं को लेकर अपने विवादित बयान पर कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल लगातार फंसते नजर आ रहे हैं। अब एक महिला संगठन 'लक्ष्य' ने उनके खिलाफ कानपुर की एक अदालत में याचिका दायर कर दी है।
कोल आवंटन को लेकर पहले ही विवादों में घिरे जायसवाल ने महिलाओं को लेकर अभद्र बयान दिया था। जायसवाल ने कहा है कि शादी जैसे-जैसे पुरानी होती है उसका मजा कम होता जाता है।
हालांकि जायसवाल ने एनडीटीवी पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। मैंने यह बात टी-20 में भारत की पाकिस्तान पर हुई जीत के संदर्भ में कही थी, लेकिन किसी को बुरी लगी तो मैं माफी मांगता हूं।
कोल आवंटन को लेकर पहले ही विवादों में घिरे जायसवाल ने महिलाओं को लेकर अभद्र बयान दिया था। जायसवाल ने कहा है कि शादी जैसे-जैसे पुरानी होती है उसका मजा कम होता जाता है।
हालांकि जायसवाल ने एनडीटीवी पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। मैंने यह बात टी-20 में भारत की पाकिस्तान पर हुई जीत के संदर्भ में कही थी, लेकिन किसी को बुरी लगी तो मैं माफी मांगता हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Sriprakash Jaiswal, श्रीप्रकाश जायसवाल, महिलाओं पर टिप्पणी, Comment On Women, Coal Minister, कोयला मंत्री