लॉकडाउन (Lockdown) में लोगों को गाय की शव यात्रा निकालना भारी पड़ गया. अलीगढ़ के जवा थाना क्षेत्र के गांव मेमड़ी में शुक्रवार को एक गाय की शव यात्रा निकालने पर महिला व पुरुष सहित करीब 150 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. शव यात्रा में करीब 100 महिलाएं व 50 पुरुष शामिल हुए थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ. जिसके बाद थाना जवां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है.
दरअसल गांव मेमड़ी के रहने वाले दिनेश चंद शर्मा की गाय की कल मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने गाय के अंतिम संस्कार की योजना बनाई. शव यात्रा निकालने का फैसला भी लिया गया. गाय की शवयात्रा चली तो उसके पीछे करीब 150 लोग वहां शामिल थे. गांव के ही किसी व्यक्ति ने लॉकडाउन में गाय की शव यात्रा निकालने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस को भी सूचना मिली.
सूचना पर पहुंची थाना जवां पुलिस ने गाय के शव को जेसीबी से गड्ढा करा कर दफन कराया और शव यात्रा में शामिल गाय मालिक दिनेश चंद शर्मा सहित करीब 150 महिला और पुरुष के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अलीगढ़ के सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया कि थाना जवां क्षेत्र में एक गांव मेमड़ी है. वहां पर एक गाय की मौत हो गई थी जिसकी गांव वालों ने शव यात्रा निकाली. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं