विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2016

रेल बजट के आम बजट में विलय को लेकर कैबिनेट में होगी चर्चा

रेल बजट के आम बजट में विलय को लेकर कैबिनेट में होगी चर्चा
वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: वित्त मंत्रालय ने संसद के बजट सत्र में बड़ा बदलाव करने का एक प्रस्ताव तैयार किया है. सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया है कि बुधवार को कैबिनेट की हो रही एक अहम बैठक में आम बजट में रेल बजट के विलय के प्रस्ताव परचर्चा होगी.

अगर इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंज़ूरी मिल जाती है तो अगले साल से रेल बजट अलग से पेश नहीं होगा. वित्त मंत्रालय की तरफ से तैयार कैबिनेट नोट के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में आम बजट को परंपरा से हटकर 1 फरवरी को पेश करने की बात कही गयी है.

मंत्रालय ने कैबिनेट के सामने बजट सत्र को फरवरी के बजाय जनवरी के आखिरी हफ्ते में पेश करने का प्रस्ताव कैबिनेट के सामने रखा है. एनडीए सरकार की तैयारी 1 अप्रैल से पहले बजटीय प्रस्तावों को संसद की मंज़ूरी दिलाने की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम बजट, रेल बजट, रेल बजट का विलय, कैबिनेट, Union Budget, Rail Budget, Merger Of Rail Budget
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com