विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2023

राजस्थान में भजनलाल सरकार का कैबिनेट विस्तार कल, शाम 3.15 मिनट से शुरू होगा शपथ ग्रहण, कार्ड जारी

Rajasthan Cabinet Formation: राजस्थान में भजन लाल शर्मा सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर जारी खींचतान अब समाप्त होने जा रही है. कल यानी की 30 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए जारी हुए कार्ड भी सामने आ गए है,

राजस्थान में भजनलाल सरकार का कैबिनेट विस्तार कल, शाम 3.15 मिनट से शुरू होगा शपथ ग्रहण, कार्ड जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा.
जयपुर:

राजस्थान में कैबिनेट विस्तार (Rajasthan Cabinet Formation) पर जारी सस्पेंस अब समाप्त हो गई है. 3 दिसंबर को जारी हुए चुनावी नतीजे के बाद 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. जिसके बाद से कैबिनेट विस्तार को लेकर लगातार अटकलें लग रही थी. लेकिन अब अटकलों का दौर समाप्त हो गया है. राजस्थान में कल यानी की 30 दिसंबर को भजन लाल सरकार का कैबिनेट विस्तार होगा.

राजभवन में मंत्रियों के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू कर दी गई है. मंत्रियों के शपथ ग्रहण को लेकर जारी हुए कार्ड भी सामने आ गए हैं. जिसमें 30 दिसंबर को शाम 3.15 मिनट से राजभवन में शपथ ग्रहण की बात कही गई है. इससे पहले शुक्रवार को कैबिनेट विस्तार से पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा तीसरी बार दिल्ली के रवाना हुए.

राजस्थान में मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए जारी हुए कार्ड.

राजस्थान में मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए जारी हुए कार्ड.

राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा शुक्रवार को शाम करीब 4.30 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए. जहां वो पार्टी हाईकमान के साथ मंत्रिमंडल गठन पर चर्चा करेंगे. 

सूत्रों के मिला जानकारी के अनुसार राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने वाले हैं. इस दौरान सीएम शर्मा अपने मंत्रियों की लिस्ट राज्यपाल को सौंपेंगे, इसके बाद शाम तक सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

15 दिसंबर को सीएम ने ली थी शपथ

बता दें कि जीत के बाद बीजेपी आलाकमान ने 12 दिसंबर को सांगानेर से पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री घोषित किया था। इसके बाद 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पद व गोपनीयता की शपथ ली थी, लेकिन दो बार दिल्ली जाने के बाद भी मंत्रिमंडल में देरी पर सवाल उठ रहे थे। लेकिन, अब तस्वीर हो गई है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा?

यह भी पढ़ें - राजस्थान राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारी तेज; कैबिनेट में शामिल होंगे ये विधायक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com