विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2025

15 अगस्त तक देश में 2 करोड़ 'लखपति दीदियां' होंगी: कृषि मंत्री

कृषि मंत्री ने कहा कि देश में अब सिर्फ लखपति दीदी ही नहीं बल्कि 10 लाख से ज्यादा आय वाली Millionaire दीदियों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. कृषि मंत्रालय के मुताबिक, इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 10 लाख से अधिक आय प्राप्त करने वाली 50 लखपति दीदियों की सफल प्रेरणादायी कहानियों के संकलन का प्रकाशन जारी किया.

15 अगस्त तक देश में 2 करोड़ 'लखपति दीदियां' होंगी: कृषि मंत्री
फाइल फोटो
  • केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जूनागढ़ में कहा कि 15 अगस्त तक दो करोड़ लखपति दीदियों का लक्ष्य पूरा हो जाएगा
  • देश में दस लाख से अधिक आय वाली मिलियनेयर दीदियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, यह आर्थिक सशक्तिकरण का संकेत है
  • कृषि मंत्रालय ने दस लाख से अधिक आय वाली पचास लखपति दीदियों की प्रेरणादायी कहानियों का संकलन और वार्षिक प्रतिवेदन जारी किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

"अब-तक 1.5 करोड़ दीदियां लखपति बन गई हैं. 15 अगस्त तक 2 करोड़ लखपति दीदियों का लक्ष्य पूरा हो जाएगा", केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को जूनागढ़, गुजरात में स्वयं सहायता समूहों की दीदियों से संवाद के दौरान ये महत्वपूर्ण बात कही.

कृषि मंत्री ने कहा कि देश में अब सिर्फ लखपति दीदी ही नहीं बल्कि 10 लाख से ज्यादा आय वाली Millionaire दीदियों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. कृषि मंत्रालय के मुताबिक, इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 10 लाख से अधिक आय प्राप्त करने वाली 50 लखपति दीदियों की सफल प्रेरणादायी कहानियों के संकलन का प्रकाशन जारी किया. साथ ही, संस्थान के वार्षिक प्रतिवेदन 2024 का विमोचन भी किया.

स्वयं सहायता समूहों की दीदियों को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा, "लैंगिक भेदभाव को कम करने और सामाजिक बदलाव की दिशा में स्वयं सहायता समूहों की बहनें परिवर्तन की नई कहानियां लिख रही हैं. यह महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी संकल्प है कि देश की महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में आर्थिक गतिविधियों में भूमिका निभाएं".

इस अवसर पर कृषि मंत्री ने लखपति दीदियों को रक्षाबंधन की बधाई दी और कहा कि स्वयं सहायता समूहों की बहनों को लखपति बनाना सरकार का संकल्प है. प्रत्येक महिला स्वावलंबी, आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बने, इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

कृषि मंत्रालय का आंकलन है कि देश के उत्पादों को लोकल से वोकल बनाने में लखपति दीदियां ऐतिहासिक भूमिका निभा रही हैं. गावों में महिलाओं को यदि सही कौशल प्रशिक्षण, बैंक से उचित ऋण व आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाती है तो ये प्रक्रिया और आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी.  

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा, "आप हिम्मत से आगे बढ़ते रहिए। आपकी हरसंभव मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं आपके साथ खड़े हैं. उद्योग जगत में महिलाओं की भूमिका बढ़ाने की योजना पर काम चल रहा है. महिलाओं के परिश्रम से ही विकसित भारत का निर्माण होगा".

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com