विज्ञापन
52 minutes ago
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट बिहार में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा. याचिकाकर्ताओं के वकीलों ने सोमवार को इस मामले को तत्काल सुनवाई के लिए शीर्ष अदालत में प्रस्तुत किया था. राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा, तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा, गैर-सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज और कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने शुरुआत में शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी. बाद में, कांग्रेस के के.सी. वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) की सुप्रिया सुले, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी. राजा, समाजवादी पार्टी के हरेंद्र मलिक, शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत, झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरफराज अहमद और सीपीआई (एमएल) लिबरेशन के दीपांकर भट्टाचार्य सहित कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने भी बिहार में एसआईआर के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया है. यहां आपको ये भी बता दें कि इसी एसआईआर के चलते ही 9 जुलाई को बिहार बंद का भी आयोजन किया गया था. 

LIVE UPDATES:

एटीएस ने छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू को 16 जुलाई तक के लिए हिरासत में ले लिया है

उत्तर प्रदेश एटीएस की एक टीम लखनऊ जेल पहुंच गई है. एटीएस ने छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू को 16 जुलाई तक के लिए हिरासत में ले लिया है.

वडोदरा में पुल ढहने की घटना को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

दिल्ली: वडोदरा में पुल ढहने की घटना पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है... ऐसी घटनाओं की गहन जांच होनी चाहिए." कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर के आपातकाल पर लिखे लेख पर उन्होंने कहा, "मैंने वह लेख नहीं पढ़ा है."

भोपाल में पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में सरकारी जमीन पर बने एक दो मंजिला कथित अवैध ढांचे को ध्वस्त किया गया

मध्य प्रदेश: भोपाल में पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में सरकारी जमीन पर बने एक दो मंजिला कथित अवैध ढांचे को ध्वस्त किया गया.

अगले मॉनसून तक दिल्ली में जलभराव की स्थिति बेहतर होगी - रेखा गुप्ता

राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के बाद, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "... हम दिल्ली के पिछले 27 सालों के बैकलॉग को एक-एक करके सुलझा रहे हैं... इतनी भारी बारिश के बाद भी दिल्ली में जलभराव नहीं हुआ. अखबारों में जलभराव वाले मिंटो ब्रिज की तस्वीर छपना एक चलन था लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ... अगले मानसून तक दिल्ली और भी बेहतर स्थिति में होगी."

नागपुर में उद्घाटन से पहले ही सड़क धंसी! बना गड्ढा!

नागपुर में लगातार बारिश के बाद एक सड़क धंस गई है. एक फ्लाईओवर की सड़क पर अंदाज़न 3 फुट चौड़ा, डेढ़ फुट गहरा गड्ढा बना है. खास बात ये है की नागपुर जिले के कामठी शहर के यादव नगर गवलीपुरा इलाके में बने इस फ्लाईओवर का अभी उद्घाटन नहीं हुआ है. इस पुल का काम पिछले पांच-छह सालों से चल रहा है. उद्घाटन से पहले हुई बारिश में ही ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग के काम की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक फ्लाइओवर बनाने के लिए करीब 65 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई थी. 

इटावा में हुए कथावाचक कांड में उपद्रव करने वाले 19 नामजद लोगों मे 11 प्रदर्शनकारियों को जमानत मिली

इटावा में हुए कथावाचक कांड में उपद्रव करने वाले 19 नामजद लोगों मे 11 प्रदर्शनकारियों को जमानत मिल गई है. दांदरपुर मे कथावाचकों के साथ की गई अभद्रता के बाद उभरा था जातीय तनाव. प्रदर्शनकरियों द्वारा उपद्रव के दौरान पुलिस पर किया गया था पथराव. पुलिस ने  20 आरोपियों में से 19 को गिरफ्तार किया था जिनमे 13 दिन बाद 11 प्रदर्शनकरियो को जमानत मिल गई हैं.

बिहार बंद पर गिरिराज सिंह ने कही ये बात

बेगूसराय: पटना में कल महागठबंधन की 'बिहार बंद' रैली पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "...वे किसे गुमराह करने आए थे? राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की सारी कोशिशें बेकार गईं. कुछ लोगों को मंच साझा करने का मौका भी नहीं मिला."

एलुरु जिला के वन टाउन कैंसर अस्पताल के सामने लगी भीषण आग

एलुरु में वन टाउन कैंसर अस्पताल के सामने भीषण आग दुर्घटना हो गई है. इस वजह से आसपास के लोग दहशत में हैं क्योंकि जलती हुई गद्दा फैक्ट्री से घना धुआं और तेज आवाज़ें आ रही हैं.

हरियाणा के झज्जर में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके

हरियाणा के झज्जर में आज सुबह 9.04 बजे भारतीय समयानुसार रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया. दिल्ली-एनसीआर में भी इसके तेज़ झटके महसूस किए गए. हरियाणा के गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने कहा, "हम यहां बैठकर चाय पी रहे थे, तभी मुझे अचानक तेज़ भूकंप का झटका महसूस हुआ. मैंने सभी को इमारत से बाहर निकलने के लिए कहा. सभी लोग भागकर बाहर आ गए..."

दिल्ली में महसूस हुए तेज भूकंप के झटके

दिल्ली में महसूस हुए तेज भूकंप के झटके.

वडोदरा (गुजरात) पुल ढहने से मरने वालों की संख्या 13 हुई

वडोदरा (गुजरात) पुल ढहने से मरने वालों की संख्या 13 हुई.

गुरु पूर्णिमा के मौके पर हर की पौड़ी पर गंगा नदी में श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी

हरिद्वार, उत्तराखंड: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हर की पौड़ी पर गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाते श्रद्धालु.

SIR को लेकर हो रहे विवाद पर अरुण भारती ने कही ये बात

लोक जनशक्ति पार्टी के सदस्य और पार्लियामेंट के सदस्य अरुण भारती ने बिहार में SIR को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे विरोध पर एक पोस्ट शेयर किया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "1965, 1983, 1987, 1993, 1995 — कांग्रेस सरकारों में Special Intensive Revision हुए. 2005, 2012, 2019 में भी कई राज्यों में पुनरीक्षण हुआ. तब वो कहां गए थे. अब 22 साल बाद बिहार में वही प्रक्रिया हो रही है, तो ये साज़िश कैसे? गरीब-दमित वोटर छूटे नहीं, फर्जी वोटर उनका हक लूटे नहीं — यही असली लोकतंत्र है."

नामीबिया की यात्रा समाप्त कर प्रधानमंत्री मोदी स्वदेश रवाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को नामीबिया की अपनी यात्रा समाप्त कर स्वदेश रवाना हो गए. इस यात्रा के दौरान उन्होंने नामीबियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. नामीबिया उनकी पांच देशों की यात्रा का अंतिम पड़ाव था. विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "घाना, त्रिनिदाद टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की अत्यधिक सार्थक और सफल यात्रा संपन्न हुई." इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. यह मोदी की नामीबिया की पहली यात्रा थी तथा भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह तीसरी नामीबिया यात्रा थी.

रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ मार्ग पर भूस्खलन

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ मार्ग पर भूस्खलन हो रहा है. पुनरुद्धार कार्य चल रहा है.

पादरा, गुजरात: वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया उस जगह पहुंचे जहां कल वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल ढह गया था

पादरा, गुजरात: वडोदरा के कलेक्टर अनिल धमेलिया उस जगह पहुंचे जहां कल वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल ढह गया था. नवीनतम मृतकों की संख्या के अनुसार, अब तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं. बचाव अभियान जारी है.

वडोदरा: पुल ढहने की घटना के बाह राहत कार्य के लिए पहुंची एसडीआरएफ की टीमें

वडोदरा (गुजरात) पुल ढहने की घटना के बाद बचाव और राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com