
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक बार फिर कांग्रेस के खिलाफ बयान दिया है. ये बयान पार्टी के बड़े नेताओं को चुभ सकता है. दरअसल थरूर ने कहा है कि आपातकाल को भारत के इतिहास का काला अध्याय है. बयान में कहा गया है कि कैसे आजादी खत्म की जाती है, ये 1975 में सभी ने देखा. लेकिन आज का भारत 1975 का भारत नहीं है.
बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर शशि थरूर पीएम मोदी के लिए तारीफ कर चुके हैं. सरकार की तरफ से बनाई गई सांसदों की टीम, जिसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद अन्य देशों में भारत का पक्ष रखने के लिए भेजा गया था, उसमें कांग्रेस सांसद थरूर भी शामिल थे. इस खबर में हम आपको बताते हैं कि कब-कब शशि थरूर बीजेपी पर सॉफ्ट दिखे हैं.
अमेरिका में पीएम मोदी की F-35 डील
डोनाल्ड ट्र्ंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी अमेरिका गए थे. इस दौरे को शशि थरूर ने खास बताया था. साथ ही F-35 डील पर कहा था कि ये राफेल के बाद भारत की ताकत को बढ़ाने में काम आएगा. इससे भारतीय वायु सेना की स्थिति और मजबूत होगी. बड़ी बात ये है कि उस समय कांग्रेस लड़ाकू विमान F-35 को किसी काम का ना होने की बात कर रही थी.
रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत की विदेश नीति की तारीफ
इसी साल मार्च महीने में थरूर ने भारत की फॉरेन पॉलिसी की तारीफ की. साथ ही भारत ने जिस तरह से रूस-यूक्रेन युद्ध में स्थिति को संभाला उस पर भी थरूर ने कमेंट किए. थरूर ने कहा कि, 'पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की दोनों को एक ही हफ्ते के अंदर गले लगाया है. दोनों देश पीएम मोदी को सुनते भी हैं.
पहलगाम हमले पर रखी अपनी अलग राय
पहलगाम हमले को कांग्रेस ने इंटेलिजेंस का फेल होना बताया था, वहीं उसके उलट शशि थरूर ने कहा था कि कोई भी देश 100% खुफिया जानकारी नहीं रख सकता है.
ऑपरेशन सिंदूर के लिए की सरकार की तारीफ
ऑपरेशन सिंदूर को जहां कांग्रेस ने सेना की कामयाबी बताया, वहीं थरूर ने इस ऑपरेशन के लिए सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सरकार की एक सटीक प्लानिंग का नतीजा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं