कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी आज से रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वह अमेठी भी जाएंगे. वहीं दूसरी ओर पहलगाम आतंकवादी हमले से महाराष्ट्र में बढ़ते इस्लामोफोबिया के खिलाफ समाधान पार्टी द्वारा एक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. यह विरोध प्रदर्शन आज दोपहर 3 बजे आजाद मैदान में किया जाएगा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अप्रैल को भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इसके अलावा देश और दुनिया की सभी अन्य बड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे इस ब्रेकिंग लाइव के साथ बने रहें.
LIVE UPDATES
पहलगाम हमले को लेकर विपक्ष की विशेष संसद सत्र की मांग पर मनोहर लाल खट्टर ने कही ये बात
जयपुर, राजस्थान: पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर विपक्ष की विशेष संसद सत्र की मांग पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "...पहलगाम की घटना के बाद सरकार ने कई कदम उठाए हैं...देश और दुनिया आतंकवादी घटना की निंदा कर रही है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों..."
उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात की
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात की और उत्तराखंड में विमानन क्षेत्र के विकास और हवाई संपर्क को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा की.
YUGM कॉन्क्लेव में पीएम मोदी ने कही ये बात
दिल्ली: YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज IIT कानपुर और IIT बॉम्बे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटेलिजेंस सिस्टम, बायोसाइंस, बायोटेक्नोलॉजी, हेल्थ और मेडिसिन के सुपर हब लॉन्च किए जा रहे हैं. आज वाधवानी इनोवेशन नेटवर्क भी लॉन्च किया गया है. अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन के साथ मिलकर रिसर्च को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया गया है. मैं इस प्रयास के लिए वाधवानी फाउंडेशन, हमारे IIT और अन्य सभी हितधारकों को बधाई देता हूं."
#WATCH | Delhi: Addressing the YUGM Conclave, PM Narendra Modi says, "Today, super hubs of artificial intelligence, Intelligence Systems, Bioscience, Biotechnology, Health and Medicine are being launched at IIT Kanpur and IIT Bombay. Today, the Wadhwani Innovation Network has… pic.twitter.com/wwiqzEAzQq
— ANI (@ANI) April 29, 2025
राहुल गांधी ने रायबरेली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया
उत्तर प्रदेश: लोकसभा नेता राहुल गांधी ने रायबरेली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया.
मुझे अब कानून व्यवस्था पर भरोसा नहीं... बोले आरजीकर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार और हत्या की शिकार पीड़िता के पिता
पश्चिम बंगाल: आरजीकर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार पीड़िता के पिता ने कहा, "सी.बी.आई. ने कलकत्ता उच्च न्यायालय और सियालदह जिला न्यायालय में दो बिल्कुल अलग रिपोर्ट पेश की हैं. हम आज उच्च न्यायालय में यह बताएंगे कि दो अलग-अलग रिपोर्ट पेश की जा रही हैं. यहां तक कि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश भी उनके समक्ष प्रस्तुत रिपोर्ट की गंभीरता पर विश्वास नहीं कर सके. हमें सी.बी.आई. पर भरोसा था, लेकिन अब हम सारी उम्मीद खो रहे हैं. सी.बी.आई. मेरी बेटी के बलात्कार और हत्या के पीछे के अपराधियों को जानती है, लेकिन वह विवरण का खुलासा नहीं कर रही है. मेरी बेटी के दोस्त दो दिन पहले मुझसे मिलने आए और उन्होंने दिखाया कि किसी ने उनके व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर निकलने के लिए उसके फोन को एक्सेस किया है. सी.बी.आई. के पास उसका फोन है, लेकिन वे इसे अपने पास होने से इनकार करते हैं. उसके मोबाइल फोन में सभी जवाब हैं. मुझे अब भारतीय न्याय व्यवस्था में किसी पर भी भरोसा नहीं है."
बांद्रा में एक शोरूम में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन दल ने 'फायर-रोबोट' को भेजा
महाराष्ट्र: मुंबई के बांद्रा में एक शोरूम में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन दल ने 'फायर-रोबोट' को मौके पर भेजा. बता दें कि आग इतनी अधिक फैल गई कि उसने पूरे मॉल को ही अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
#WATCH | Maharashtra | Firefighting teams bring in a 'fire-robot' at the site where a fire broke out in a showroom in Mumbai's Bandra, which later engulfed the entire mall.
— ANI (@ANI) April 29, 2025
No casualties have been reported. https://t.co/eekRFukyXo pic.twitter.com/7CS5ieONqL
अहमदाबाद नगर निगम ने चंदोला झील के पास अवैध बस्तियों को ध्वस्त किया
अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने चंदोला झील के पास अवैध बस्तियों को ध्वस्त किया. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) शरद सिंघल के अनुसार, अधिकांश बांग्लादेशी यहां रहते थे.
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और एलजी वीके सक्सेना ने नजफगढ़ नाले का निरीक्षण किया
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, एलजी वीके सक्सेना और बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास नजफगढ़ नाले का निरीक्षण किया.
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta, LG VK Saxena, and BJP MP Praveen Khandelwal inspect the Najafgarh drain near Inderlok metro station pic.twitter.com/RAhFA8kiKS
— ANI (@ANI) April 29, 2025
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए. पत्र में कहा गया है, "इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना चाहिए कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं."
महाराष्ट्र: मुंबई के एक शोरूम में लगी आग
महाराष्ट्र: मुंबई के एक शोरूम में आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
#WATCH | Maharashtra | A fire broke out at a showroom in Mumbai. Fire tenders are present at the spot, and operations are underway to douse the fire. No causality has been reported.
— ANI (@ANI) April 29, 2025
More details awaited. pic.twitter.com/nHEssi80eH
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहुंचे एयरपोर्ट
दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एयरपोर्ट पहुंचे. वह 29 अप्रैल को वे रायबरेली और 30 अप्रैल को अमेठी के दौरे पर रहेंगे.
#WATCH | Delhi | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi arrives at the airport.
— ANI (@ANI) April 29, 2025
He will be on a tour to Raebareli on 29th and Amethi on 30th April. pic.twitter.com/sHFAOo9UOk