उत्तरी कश्मीर के कई हिस्सों में मंगलवार से ही तनाव है
श्रीनगर:
जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा के नाथनुसा इलाके में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में घायल हुए चार लोगों शामिल 11वीं के एक छात्र की मौत हो गई है। ये लोग हंडवाड़ा में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई तीन लोगों की मौत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे और प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को गोलियां चलानी पड़ी, जिसमें चार लोग घायल हो गए थे।
सूत्रों ने बताया कि घायलों में एक- आरिफ अहमद की हालत गंभीर थी और उसने दम तोड़ दिया। वहीं सेना के एक अधिकारी ने बताया कि भीड़ के सैन्य कैंप पर धावा बोल देने के बाद ही सुरक्षाबलों ने गोलियां चलायीं। उन्होंने कहा, 'प्रदर्शनकारियों का एक समूह सैन्य कैंप पर पथराव कर रहा था, लेकिन सैनिकों ने संयम से काम किया। हालांकि स्थिति नियंत्रण से बाहर जाने लगी, क्योंकि उनमें से बड़ी संख्या में लोगों ने सभी दिशाओं से कैंप पर हमला करने की कोशिश की।'
उत्तरी कश्मीर में कई दिनों से है तनाव
उत्तरी कश्मीर के कई इलाकों में इन दिनों तनाव का माहौल है, जहां कई जगहों पर उग्र विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। हंडवाड़ा में पुलिस गोलीबारी में एक उभरते हुए क्रिकेटर नईम भट सहित चार लोगों की मौत को लेकर लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है।
(पढ़ें- नईम को 'हंदवाड़ा का तेंदुलकर' कहते थे उनके दोस्त)
मशहूर क्रिकेटर परवेज रसूल (बाएं) के साथ नईम भट (फाइल फोटो)
अब तक जा चुकी है चार लोगों की जान
हंडवाड़ा में स्थानीय लोग एक सैनिक पर स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जब पुलिस को उन्हें तितर बितर करने के लिए गोलियां चलानी पड़ी थी, जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। अब तक राज्य के कुपवाड़ा जिले में ही सुरक्षा बलों के साथ झड़प में चार लोगों की जान जा चुकी है।
कश्मीर घाटी में मोबाइल सेवा बंद
राज्य सरकार ने अफवाहों पर लगाम लगाने के मकसद से गुरुवार को कश्मीर घाटी में एहतियातन मोबाइल इंटरनेट संस्पेंड कर दिया है। वहीं राज्य के पुलिस एवं खुफिया विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आम नागरिकों को कोई नहीं पहुंचना चाहिए। (एजेंसी इनपुट के साथ)
सूत्रों ने बताया कि घायलों में एक- आरिफ अहमद की हालत गंभीर थी और उसने दम तोड़ दिया। वहीं सेना के एक अधिकारी ने बताया कि भीड़ के सैन्य कैंप पर धावा बोल देने के बाद ही सुरक्षाबलों ने गोलियां चलायीं। उन्होंने कहा, 'प्रदर्शनकारियों का एक समूह सैन्य कैंप पर पथराव कर रहा था, लेकिन सैनिकों ने संयम से काम किया। हालांकि स्थिति नियंत्रण से बाहर जाने लगी, क्योंकि उनमें से बड़ी संख्या में लोगों ने सभी दिशाओं से कैंप पर हमला करने की कोशिश की।'
उत्तरी कश्मीर में कई दिनों से है तनाव
उत्तरी कश्मीर के कई इलाकों में इन दिनों तनाव का माहौल है, जहां कई जगहों पर उग्र विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। हंडवाड़ा में पुलिस गोलीबारी में एक उभरते हुए क्रिकेटर नईम भट सहित चार लोगों की मौत को लेकर लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है।
(पढ़ें- नईम को 'हंदवाड़ा का तेंदुलकर' कहते थे उनके दोस्त)
मशहूर क्रिकेटर परवेज रसूल (बाएं) के साथ नईम भट (फाइल फोटो)
अब तक जा चुकी है चार लोगों की जान
हंडवाड़ा में स्थानीय लोग एक सैनिक पर स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जब पुलिस को उन्हें तितर बितर करने के लिए गोलियां चलानी पड़ी थी, जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। अब तक राज्य के कुपवाड़ा जिले में ही सुरक्षा बलों के साथ झड़प में चार लोगों की जान जा चुकी है।
कश्मीर घाटी में मोबाइल सेवा बंद
राज्य सरकार ने अफवाहों पर लगाम लगाने के मकसद से गुरुवार को कश्मीर घाटी में एहतियातन मोबाइल इंटरनेट संस्पेंड कर दिया है। वहीं राज्य के पुलिस एवं खुफिया विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आम नागरिकों को कोई नहीं पहुंचना चाहिए। (एजेंसी इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं