मुंबई:
इंटरनेशनल बुकी अनिल जय सिंघानी की पुलिस सुरक्षा हटा दी गई है। सुरक्षा हटाने का आदेश खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया है।
खास बात है कि जयसिंघानी ठाणे के उल्हास नगर में रहता है, लेकिन उसे मुंबई पुलिस की सुरक्षा मिली थी इसलिये मुख्यमंत्री ने सुरक्षा हटाने के साथ इस बात की जांच का भी आदेश दिया गया है कि एक बुकी को किस आधार पर पुलिस सुरक्षा दी गई वह भी मुंबई के बाहर। जांच का जिम्मा गृहविभाग के अतिरिक्त सचिव को दिया गया है।
बुकी जय सिंघानी का नाम पिछले सप्ताह सुर्खयिों मे आया था जब ईडी ने उसके घर पर छापा मारा था। तब उसने पकड़े जाने से बचने के लिए खूद को अस्पताल में भर्ती करवा लिया था। ईडी को शक है कि जय सिंघानी ने आईपीएल के कुछ मैचों में सट्टे लगवाए हैं।
जयसिंघानी के बारे में बताया जाता है कि उसके क्रिकेट के कई बड़े खिलाड़ियों से नजदीकी संबंध हैं, जिसका इस्तेमाल वह बेटिंग के लिए करता है। हाल ही मे ईडी ने जय सिंघानी के 25 बैंक खातों को सील किया है।
खास बात है कि जयसिंघानी ठाणे के उल्हास नगर में रहता है, लेकिन उसे मुंबई पुलिस की सुरक्षा मिली थी इसलिये मुख्यमंत्री ने सुरक्षा हटाने के साथ इस बात की जांच का भी आदेश दिया गया है कि एक बुकी को किस आधार पर पुलिस सुरक्षा दी गई वह भी मुंबई के बाहर। जांच का जिम्मा गृहविभाग के अतिरिक्त सचिव को दिया गया है।
बुकी जय सिंघानी का नाम पिछले सप्ताह सुर्खयिों मे आया था जब ईडी ने उसके घर पर छापा मारा था। तब उसने पकड़े जाने से बचने के लिए खूद को अस्पताल में भर्ती करवा लिया था। ईडी को शक है कि जय सिंघानी ने आईपीएल के कुछ मैचों में सट्टे लगवाए हैं।
जयसिंघानी के बारे में बताया जाता है कि उसके क्रिकेट के कई बड़े खिलाड़ियों से नजदीकी संबंध हैं, जिसका इस्तेमाल वह बेटिंग के लिए करता है। हाल ही मे ईडी ने जय सिंघानी के 25 बैंक खातों को सील किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं