विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2013

बोधगया धमाके : एक संदिग्ध का स्कैच जारी

नई दिल्ली: एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बोधगया में धमाकों के सिलसिले में पहला स्केच जारी किया है। बिहार के बोधगया में 7 जुलाई को हुए सीरियल ब्लास्ट में दो लोग घायल हुए थे।

एनआईए ने एक आरोपी के दो स्केच जारी जारी किए हैं। सूत्रों के मुताबिक ये स्केच सीसीटीवी फुटेज और कुछ चश्मदीदों से मिली जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है। एक स्केच में आरोपी बौद्ध भिक्षु के लिबास में है।

7 जुलाई को सुबह साढ़े तीन बजे से साढ़े चार बजे के बीच इस संदिग्ध को मंदिर के आस−पास घूमते देखा गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार में धमाके, बोधगया में धमाके, बौद्ध मंदिर में धमाका, संदिग्ध का स्कैच, एनआईए, Blasts In Bodhgaya, Blasts In Boudh Temple, Blasts In Bihar, Sketch Of Suspect, NIA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com