विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 29, 2019

राजस्थान में कांग्रेस की करारी शिकस्त की जिम्मेदारी लेते हुए अशोक गहलोत को इस्तीफा दे देना चाहिए: दिनेश शर्मा

यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के सफाए के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को हार की जिम्मेदारी लेते हुए त्यागपत्र दे देना चाहिए.

Read Time: 12 mins
राजस्थान में कांग्रेस की करारी शिकस्त की जिम्मेदारी लेते हुए अशोक गहलोत को इस्तीफा दे देना चाहिए: दिनेश शर्मा
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा. (फाइल फोटो)
जयपुर:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में करारी हार के बाद जहां कांग्रेस (Congress) में इस्तीफों और आत्ममंथन का दौर चल रहा है वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) उस पर पलटवार करने में कोई कसर नहीं छोड़कर रही. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के सफाए की जिम्मेदारी लेते हुए अशोक गहलोत को पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए. भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी की करारी हार से पता चलता है कि सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है और मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर अपने पद पर बने रहने का कोई आधार नहीं है.

Advertisement

PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी

दिनेश शर्मा ने कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को त्यागपत्र दे देना चाहिए. वे अपने पुत्र तक जीत नहीं दिला पाए. उनको हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार को भाजपा द्वारा अस्थिर करने के प्रयासों की अफवाहों पर शर्मा ने कहा कि भाजपा कांग्रेस के अंदुरूनी संकट में अवसर नहीं खोजती है. वहीं उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस के लोगों का दिल बदल जाये तो भाजपा का दोष नहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा दल बदल से सरकार बनाने में यकीन नहीं करती है. 

मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं होंगे अरुण जेटली, PM मोदी को खत लिखकर बताया अपना फैसला

कांग्रेस शासित राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों में से भाजपा ने 24 पर जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट पर भाजपा के साथ गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जीत दर्ज की है. शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर स्कूल शिक्षा पाठयक्रम में किये गये बदलाव में 'वीर सावरकर' के नाम के आगे से 'वीर' शब्द हटाने पर कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि गहलोत सरकार नकारात्मक सोच की सरकार है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सुपर पावर बनेगा. राज्य के एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को जयपुर पहुंचे शर्मा ने राज्यपाल कल्याण सिंह से मुलाकात की और चूरू जिले में सालासर बालाजी मंदिर और सीकर जिले के खाटूश्याम मंदिर के दर्शन किये.

Advertisement

(इनपुटः भाषा)

VIDEO: मोदी सरकार के गठन के बाद शुरुआती 100 दिन अहम 

Advertisement

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पोल, गाड़ी और फिर फटकर 50 मीटर उड़े सिलेंडर... कैसे लगी आग, चीफ फायर अफसर ने NDTV को बताया 
राजस्थान में कांग्रेस की करारी शिकस्त की जिम्मेदारी लेते हुए अशोक गहलोत को इस्तीफा दे देना चाहिए: दिनेश शर्मा
नहीं मानूंगी, नहीं मानूंगी, नहीं मानूंगी...कोर्ट के मुस्लिम आरक्षण वाले फैसले पर ममता की ललकार, शाह का भी पलटवार
Next Article
नहीं मानूंगी, नहीं मानूंगी, नहीं मानूंगी...कोर्ट के मुस्लिम आरक्षण वाले फैसले पर ममता की ललकार, शाह का भी पलटवार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;