विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2016

8 अगस्त को लोकसभा में आएगा जीएसटी बिल, बीजेपी ने सांसदों को जारी किया व्हिप

8 अगस्त को लोकसभा में आएगा जीएसटी बिल, बीजेपी ने सांसदों को जारी किया व्हिप
वित्तमंत्री अरुण जेटली... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: राज्यसभा में पास होने के बाद जीएसटी बिल अब दोबारा लोकसभा में 8 अगस्त को पेश किया जाएगा. बीजेपी ने सांसदों को व्हिप जारी कर उपस्थित रहने को कहा है.

वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है, जो 27 अगस्त को होगी. इस बैठक का मुख्य एजेंडा जीएसटी होगा और जिसमें इस संविधान संशोधन बिल का अनुमोदन करने का आग्रह किया जाएगा. इसके साथ ही सरकार से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.

इसके साथ ही आम आदमी से जुड़ी सरकारी की योजनाओं के कार्यान्वन पर चर्चा होगी. 23 अगस्त को भी दिल्ली में सभी राज्यों के सांगठनिक कोर समूहों की बैठक बुलाई है.

अभी नौ राज्यों में बीजेपी की सरकार है, जिसमें गुजरात, असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र और गोवा. इसके अलावा में चार राज्यों में बीजेपी गठबंधन सरकारें हैं. आंध्र प्रदेश, नागालैंड, पंजाब,  जम्मू और कश्मीर. यानी 13 राज्य और जीएसटी का 15 राज्यों से पास होना जरूरी है. बिहार और बंगाल से समर्थन की बात कही जा चुकी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com