संसद में ऐसा शायद ही कभी देखा गया होगा. सुना गया हो. गुरुवार को भीमराव अंबेडकर को जो कुछ हुआ, उससे बाबा साहेब भी दुखी हुए होंगे. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की ऐसी तस्वीर, जो देशवासियों की नजरें नीची कर गईं. सांसदों की धक्कामुक्की हर भारतीय के दिल को 'धक्का' दे गई. जरा संसद के इस नजारे को देखिए... लोकतंत्र के मंदिर के मकर द्वार की दीवार पर विपक्षी दलों के सांसद चढ़े हुए बाबा साहेब की तस्वीर लहरा रहे हैं. यह कोई आम बिल्डिंग नहीं है. यह तस्वीर अंदर तक चुभती है. सत्ता पक्ष के सांसद भी प्रवेश द्वार पर बाबा साहेब की फोटो के साथ अड़े हैं. एक दूसरी तस्वीर ओडिशा के बालासोर से बीजेपी के सांसद प्रताप सारंगी की है. अपने चोटिल सिर को वह पकड़े हुए हैं. कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष नेता राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी के दूसरे सांसद मुकेश राजपूत इस धक्कामुक्की में घायल होकर ICU में भर्ती हैं. संसद में जब जनता से जुड़े सवालों का प्रश्नकाल चलना चाहिए, तब लोकतंत्र के 'शून्यकाल' का सा नजारा दिखाई देता है.
राहुल के 'धक्के' से BJP सांसद घायल? पूरा मामला समझें
- 10.30 बजेः बड़ी संख्या में एनडीए के सांसद मकर द्वार पर तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. वे कांग्रेस और विपक्ष के सासंदों पर भीमराव आंबेडकर के अपमान का आरोप लगा रहे थे.
- -संसद में मकर द्वार से ही सांसद सदन में जाते हैं.यह छोटी सी जगह है.ज्यादा लोगों के लिए जमा होने की गुंजाइश नहीं होती है.
- -एनडीए के प्रदर्शन के दौरान ही राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक के सांसद वहां पहुंचते हैं.वह अंदर जाने की कोशिश करते हैं.
- -इसी दौरान दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की की नौबत आ जाती है.छोटी से जगह में कई सांसदों के जमा हो जाने से स्थिति बिगड़ती है.
- करीब 10 फुट की इस जगह में एनडीए और इंडिया ब्लॉक के सांसदों के साथ गर्मागर्मी और धक्कामुक्की होती है.
- राहुल गांधी अंदर के साथ विपक्ष के तमाम सांसद घेरा बनाकर आगे बढ़ते हैं, इसमें इमरान मसूद समेत बाकी सांसद भी होते हैं.
- बीजेपी के सांसदों का आरोप है कि इसी दौरान राहुल गांधी की तरफ से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत को धक्का दिया जाता है. इस धक्के से मुकेश राजपूत के साथ पास खड़े सांसद प्रताप सारंगी भी नीचे गिर जाते हैं.
- प्रताप सारंगी के सिर में चोट आती है. घायल मुकेश राजपूत को भी आरएमएल में भर्ती कराया जाता है.
- बीजेपी सांसदों का कहना है कि जिस तरह से हाथापाई हुई है, वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई पर विचार करेंगे.
- बीजेपी की महिला सांसद ने भी की शिकायत. कहा मैं प्लेकार्ड लेकर खड़ी थी और तभी राहुल गांधी आए और मैं असहज हो गई.
राहुल ने मुझे धक्का मारा... घायल BJP सांसद प्रताप सारंगी
मकर द्वार के पास ओडिशा से बालासोर से बीजेपी के सांसद प्रताप सारंगी को बीजेपी को सांसद घेरे हुए दिखाई दिए. सांरगी के सिर पर चोट लगी थी. बीजेपी सांसद रुमाल लगाकर उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे. घायल सारंगी इसके लिए नेता विपक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगा रहे थे. बकौल सारंगी- राहुल गांधी ने पास खड़े एक सांसद को धक्का दिया. धक्का उनको भी लगा और वह नीचे गिर पड़े. प्रताप सारंगी के शब्द- 'राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गए, जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गए." बता दें कि प्रताप सारंगी के साथ-साथ बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी इस दौरान घायल हो गए और उनकी हालत सीरियस बताई जा रही है. उन्हें आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रताप सारंगी ने क्या क्या कहा, पूरा वीडियो देखिए...
Video :राहुल गांधी ने धक्का दिया...सारंगी का बयान सुनिए
यह भी पढ़ें : मैं सीढ़ियों पर खड़ा था राहुल ने आकर धक्का मारा...; घायल हुए बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी
राहुल गांधी बोले- मुझे लोकसभा में जाने से रोका गया
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी से जब सारंगी के आरोपों पर पूछा गया तो उन्होंने इस घटनाक्रम का दोष बीजेपी पर ही मढ़ा. राहुल ने कहा कि वह लोकसभा में जाने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान बीजेपी के सांसदों ने मुझसे धक्का-मुक्की की. यह लोकसभा का प्रवेश द्वार है और अंदर जाना हमारा अधिकार है.
Video : सारंगी के बयान पर राहुल ने क्या कहा, सुनिए
भड़के गिरिराज, बोले- कांग्रेस बाबा साहेब के अपमान की पापी
गिरिराज सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के अपमान में कांग्रेस सबसे बड़ी पापी है. वहीं इस दौरान बीजेपी नेता प्रताप सारंगी घायल हो गए और उन्होंने दावा किया है कि राहुल गांधी के धक्का देने के कारण ऐसा हुआ. नई संसद भवन के मकर द्वार से सांसद अंदर आते हैं और यहां पर पहले से ही बीजेपी के सांसद प्रदर्शन कर रहे थे. उनका कहना था कि कांग्रेस ने गृहमंत्री के बयानों को तोड़ मरोड़कर पेश किया है.
पहली बार संसद परिसर में सत्तापक्ष और विपक्ष साथ में कर रहा था प्रदर्शन
इसी दौरान गांधी प्रतिमा से विपक्ष के सभी सांसद प्रदर्शन करते हुए आने लगे और तभी वो वहां पहुंच गए, जहां बीजेपी के सांसद प्रदर्शन कर रहे थे और इस वजह से शोर-शराबा होने लगा और तभी राहुल गांधी वहां से गुजर रहे थे और यह पहली बार हुआ है कि बीजेपी और विपक्ष एक साथ संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे हों और दोनों ही बाबा साहेब के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हैं. आमूमन ऐसा ही होता है कि कभी विपक्ष प्रदर्शन करता है और कभी सत्तापक्ष प्रदर्शन करता है लेकिन आज बाबासाहेब के मुद्दे पर दोनों ही पक्ष साथ में विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान उपजे तनाव के बाद कांग्रेस सांसद विरोध करते हुए मकर द्वार पर चढ़कर संसद में भारी हंगामा करने लगे.
Delhi: Congress MPs caused a major uproar in Parliament by climbing over the Makar Gate in protest, following tensions triggered by recent statements made by Union Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/fNe4eZ7CGZ
— IANS (@ians_india) December 19, 2024
किस तरह से हो रहा प्रदर्शन
संसद भवन के मकर द्वार पर ही प्रदर्शन हो रहा है. बीजेपी के सांसद जमीन पर बैठे हुए हैं और कह रहे हैं कि कांग्रेस नेताओं ने हमेशा अंबेडकर का उन्होंने अपमान किया है. वहीं विपक्ष का कहना है कि मंगलवार को राज्यसभा में संविधान के 75 साल पूरे होने पर गृहमंत्री ने जो बात की है, उन्होंने उसमें बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया है.
राहुल गांधी ने दी सफाई
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था और बीजेपी सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे... मुझे धमका रहे थे और इस वजह से ये हुआ... यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है. मुख्य मुद्दा यह है कि वो संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं."
बीजेपी की महिला सांसद ने भी लगाया आरोप
#WATCH | Delhi: BJP Rajya Sabha MP Phangnon Konyak says, "LoP Rahul Gandhi came close... I did not like it and he started shouting...Whatever happened today is very sad, this should not happen. We did not like the way they threatened...I have also complained to the Chairman..." https://t.co/d83HUvwQFl pic.twitter.com/oGtaja66le
— ANI (@ANI) December 19, 2024
बीजेपी की महिला सांसद कोन्याक ने भी राहुल गांधी पर आरोप लगाया और कहा कि वह असहज हो गई थीं. उन्होंने कहा, "विपक्ष के नेता राहुल गांधी करीब आए... मुझे यह पसंद नहीं आया और वह चिल्लाने लगे... आज जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए. हमें उनकी धमकी देने का तरीका पसंद नहीं आया... मैंने सभापति से भी शिकायत की है..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं