सोलन (हिमाचल प्रदेश):
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेता आरोप−प्रत्यारोप से एक कदम आगे जाकर मारपीट पर उतर आए हैं। हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक अस्पताल के उद्धाटन के लिए आए प्रदेश बीजेपी के महामंत्री और स्थानीय विधायक को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरेआम पीट दिया।
विधायक राजीव बिंदल की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने ही जमकर पिटाई की। हालांकि विधायक को ज्यादा चोट नहीं आई और वक्त रहते हुए पुलिस ने उन्हें वहां से निकाल लिया।
इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और उनमें से कई लोगों को चोटें भी आईं। कांग्रेस के लोगों का कहना है कि बिंदल उन आधे-अधूरे कामों का उद्धाटन करने में लगे हैं, जो कांग्रेस ने शुरु करवाए थे।
विधायक राजीव बिंदल की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने ही जमकर पिटाई की। हालांकि विधायक को ज्यादा चोट नहीं आई और वक्त रहते हुए पुलिस ने उन्हें वहां से निकाल लिया।
इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और उनमें से कई लोगों को चोटें भी आईं। कांग्रेस के लोगों का कहना है कि बिंदल उन आधे-अधूरे कामों का उद्धाटन करने में लगे हैं, जो कांग्रेस ने शुरु करवाए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं