विज्ञापन
This Article is From May 31, 2019

बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, मंत्रिमंडल में नहीं हुईं शामिल

भाजपा के नेतृत्व वाली नई राजग सरकार में कई दिग्गज नेताओं के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने वाली सूची में सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) एक बड़ा नाम हैं.

बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, मंत्रिमंडल में नहीं हुईं शामिल
  • सुषमा स्वराज ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
  • पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में नहीं हुईं शामिल
  • स्वराज ने खराब स्वास्थ्य का दिया था हवाला
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भाजपा के नेतृत्व वाली नई राजग सरकार में कई दिग्गज नेताओं के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने वाली सूची में सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) एक बड़ा नाम हैं. विदेश मंत्री के रूप में देश की जनता की सेवा का अवसर देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का शुक्रिया किया. शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के एक घंटे बाद स्वराज ने ट्वीट किया कि वह प्रार्थना करती हैं कि मोदी सरकार अपना दूसरा कार्यकाल गौरव के साथ पूरा करे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'प्रधानमंत्री जी आपने 5 वर्षों तक मुझे विदेश मंत्री के तौर पर देशवासियों और प्रवासी भारतीयों की सेवा करने का मौका दिया और पूरे कार्यकाल में व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत सम्मान दिया. मैं आपके प्रति बहुत आभारी हूं. हमारी सरकार बहुत यशस्विता से चले, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है.' गौरतलब है कि स्वराज ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय किया था.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार की नई कैबिनेट में इन कद्दावर नेताओं को नहीं मिली जगह, देखें- लिस्ट

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दूसरी बार शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पीएम मोदी के साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी और निर्मला सीतारमण समेत तमाम नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली. हालांकि इस बार कई दिग्गज नेताओं को पीएम मोदी की नई कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई. शपथ ग्रहण समारोह से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि ये दिग्गज मोदी सरकार का हिस्सा होंगे.  (इनपुट:भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com