बीजेपी नेता ने गुजरात दंगों की तस्वीर बंगाल की बताकर की पोस्ट, ट्विटर पर हुई आलोचना

नूपुर ने ट्विटर पर जले हुए वाहनों की तस्वीर जोड़कर लिखा कि चूंकि ट्रोल बसीरहाट हिंसा को ढकने के लिए रातभर लगे रहे, (मैं) दंगों की मीडिया तस्वीरें साझाा कर रही हूं. आशा है कि वे इसे पश्चिम बंगाल पुलिस को भी रिपोर्ट करेंगे.

बीजेपी नेता ने गुजरात दंगों की तस्वीर बंगाल की बताकर की पोस्ट, ट्विटर पर हुई आलोचना

2002 गुजरात दंगे की तस्वीर पश्चिम बंगाल के बसीरहाट की बता पोस्ट की थी

खास बातें

  • दिल्ली भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने की पोस्ट
  • लोगों ने अफवाह फैलाने का लगाया आरोप
  • ट्वीट पर ही लोगों ने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की
नई दिल्ली:

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को 2002 गुजरात दंगों की एक तस्वीर को पश्चिम बंगाल के बसीरहाट में हिंसा की तस्वीर कथित रूप से बताने पर ट्विटर पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. नूपुर ने ट्विटर पर जले हुए वाहनों की तस्वीर जोड़कर लिखा कि चूंकि ट्रोल बसीरहाट हिंसा को ढकने के लिए रातभर लगे रहे, (मैं) दंगों की मीडिया तस्वीरें साझाा कर रही हूं. आशा है कि वे इसे पश्चिम बंगाल पुलिस को भी रिपोर्ट करेंगे.

ट्विटर पर लोगों ने उन्हें बताया कि यह तस्वीर 2002 की है और उन पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया. नाराज नूपुर ने कहा कि जगह मायने नहीं रखती क्योंकि तस्वीर बंगाल की वास्तविकता दर्शाती है.

कुछ लोगों ने इस ट्वीट पर दिल्ली पुलिस का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया और मांग की कि उन्हें गिरफतार किया जाए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com