विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2018

भालू ने बीजेपी नेता पर हमला कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती

छत्तीसगढ़ के कांकेर में भालू के हमले में वरिष्ठ भाजपा नेता सहित अन्य दो लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भालू ने बीजेपी नेता पर हमला कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रतीकात्मक रूप में किया गया है.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक बार फिर भालुओं ने आतंक पैदा करना शुरू कर दिया है. यहां एक भालू ने शनिवार सुबह क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सहित अन्य दो लोगों पर हमला कर दिया.घायल नेता अनिरुद्ध साहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद साहू को उच्च चिकित्सा के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि साहू हाल ही में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में संचालक भी रहे हैं. अन्य दो की हालत भी गंभीर बनी हुई है.

हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम भालू को पकड़ना चाह रही थी, लेकिन भालू ने वन विभाग के कर्मचारियों पर ही हमला बोल दिया. आधी-अधूरी तैयारियों के साथ पहुंची टीम के पास जाल तक की भी व्यवस्था नहीं थी. मछली पकड़ने के जाल से भालू को पकड़ने का प्रयास किया गया, जो असफल रहा.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com