रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार (19 सितंबर, 2022) को काहिरा में मिस्र के रक्षा मंत्री जनरल मोहम्मद ज़की के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. राजनाथ सिंह मिस्र के आधिकारिक दौरे पर हैं. द्विपक्षीय वार्ता शुरू होने से पहले उन्हें काहिरा में रक्षा मंत्रालय में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने रक्षा संबंधों को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की और संयुक्त अभ्यास के संचालन और विशेष रूप से रक्षा क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए कार्मिकों के आदान-प्रदान को बढ़ाने के लिए आम सहमति बनी.
दोनों मंत्रियों ने भारत और मिस्र के रक्षा उद्योगों के बीच समयबद्ध तरीके से सहयोग बढ़ाने के प्रस्तावों को सदृश मानने पर भी सहमति व्यक्त की. दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सुरक्षा पर विचारों का आदान-प्रदान किया और दुनिया में शांति एवं स्थिरता बनाए रखने में भारत और मिस्र के योगदान को स्वीकार किया. दोनों पक्षों ने कोविड-19 महामारी के बावजूद पिछले एक साल में गहन रक्षा संबंधों और आदान-प्रदान पर प्रसन्नता व्यक्त की.
रक्षा मंत्री ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सीसी से भी भेंट की और इसके बाद दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय सहयोग के सुरक्षा और रक्षा पहलुओं को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने और समेकित करने पर सहमति व्यक्त की. दोनों रक्षा मंत्रियों द्वारा दौरे के दौरान रक्षा के क्षेत्र में सहयोग से संबंधित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी, जो पारस्परिक हित के सभी क्षेत्रों में रक्षा सहयोग बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करेगा.
राजनाथ सिंह ने मिस्र के रक्षा मंत्री को 18 से 22 अक्तूबर 2022 के बीच गुजरात के गांधीनगर में 12वें डेफएक्सपो के हिस्से के रूप में आयोजित होने वाले भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता और हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में आमंत्रित किया.
रक्षा मंत्री ने काहिरा में मिस्र के दिवंगत राष्ट्रपति अनवर अल-सादात के मकबरे और अननोन सोल्जर्स मेमोरियल पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं