विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2014

बिहार में कथित जबरन धर्म परिवर्तन मामले में चार गिरफ्तार

पटना:

बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र में दलित परिवार के एक सदस्य को कथित रूप से जबरन मुस्लिम बनाए जाने के मामले में पुलिस ने अब तक सात में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने बताया कि इस मामले में गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि राजकिशोर राम की पत्नी यशोदा देवी ने पुपरी थाना में रविवार को सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

उसने यह आरोप लगाया था कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसके पति का जबरन धर्म परिवर्तन करवा कर उसे मुसलमान बना दिया है। यशोदा का कहना है कि जब और उसके परिवार वालों ने विरोध किया तो, ग्रामीणों ने उन्हें भी इस्लाम कबूल करने को कहा।  इधर, राजकिशोर ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी इच्छा पर धर्म परिवर्तन किया है। राजकिशोर मुस्लिम रीति-रिवाज अपनाता है तथा नमाज भी पढ़ता है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ ग्रामीणों ने यशोदा तथा उसके परिवार वालों को धर्म परिवर्तन न करने पर हत्या की धमकी दी है, जिसके बाद उसने सुरक्षा की मांग की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, जबरन धर्मपरिवर्तन, धर्मपरिवर्तन, Bihar, Forced Conversion, Conversion