
- बिहार में इंडिया गठबंधन के दलों ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए छह घंटे तक बैठक की.
- विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सीट बंटवारे पर बातचीत की पुष्टि की, लेकिन अभी कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की.
- तेजस्वी यादव ने राजग सरकार पर नकलची होने का आरोप लगाते हुए महिलाओं को मासिक भत्ता देने का वादा किया.
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में शनिवार को ‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों की एक लंबी बैठक हुई. जिसमें अन्य मुद्दों के अलावा इस वर्ष के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा हुई. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आवास पर यह बैठक करीब छह घंटे तक चली. इस बैठके के बारे में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हां, सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू हो गई है. लेकिन मैं अभी और विवरण नहीं दे सकता. विचार-विमर्श एक आंतरिक मामला है और जब चीजें अंतिम रूप ले लेंगी, तो हम इसे सार्वजनिक कर देंगे.''
बैठक के बाद नीतीश सरकार पर बरसे तेजस्वी
राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता ने यह भी आरोप लगाया कि जद(यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ‘‘नकलची'' है जो युवा आयोग के गठन और वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने जैसे उनके विचारों को चुरा रही है. तेजस्वी ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि ‘माई बहिन सम्मान योजना' भी जल्द ही उनके द्वारा नकल कर ली जाएगी.''
चिराग की चिंता पर तेजस्वी बोले- केंद्र सरकार को बताए कि जंगल राज है
उन्होंने वादा किया है कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर वह राज्य की महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक भत्ता देंगे. तेजस्वी ने दावा किया कि लोग राजग सरकार से तंग आ चुके हैं, जिसमें ‘‘दूरदर्शिता'' का अभाव है और वह कानून-व्यवस्था बनाये रखने में असमर्थ है.
उनका ध्यान जब इस ओर आकृष्ट कराया गया कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जैसे राजग सहयोगी भी बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करने लगे हैं, तो राजद नेता ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘उन्हें केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि बिहार में ‘जंगल राज' है.''
तेजस्वी बोले- सीट शेयरिंग पर बातचीत शुरू हो गई है
बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, इंटरनल बैठक था, क्या हमारा कार्यक्रम रहेगा, आगे सभी चीजों को लेकर समीक्षा किया है. हम लोगों को बिहार के लिए लड़ाई लड़ना है. बिहार को आगे बढ़ाना है, तो इस चीज को लेकर हम लोगों ने सभी चीजों के ऊपर चर्चा किया, काफी लंबी बैठक हुई हम लोगों की. सीट शेयरिंग को लेकर तेजस्वी यादव सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत शुरू हो चुकी है.
#WATCH पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...चर्चा (सीट बंटवारे के लिए) चल रही है..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2025
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी पर उन्होंने कहा, "जा के प्रधानमंत्री से बोलिये कि जंगल राज आ गया है..." pic.twitter.com/I2wIfJubgT
‘इंडिया' गठबंधन की बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी और तीन वाम दलों के नेता शामिल हुए.
मुकेश सहनी बोले- सीट बंटवारे के साथ-साथ समन्वय समिति के गठन पर भी चर्चा
बैठक के बाद सहनी ने पत्रकारों से बातचीत की और कहा, ‘‘हां, सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू हो गई है. हम अभी इस बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं कर सकते. लेकिन यह कहना चाहूंगा कि अन्य मुद्दे भी थे, जैसे समन्वय समिति का गठन करना और यह सुनिश्चित करने की रणनीति कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान कोई गड़बड़ी न हो.
वोटर लिस्ट रिवीजन पर सहनी बोले- हम इसके खिलाफ
सहनी ने कहा, ‘‘हम एसआईआर के बिल्कुल खिलाफ हैं. लेकिन जब तक उच्चतम न्यायालय अंतिम फैसला नहीं सुना देता, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि इस कवायद के दौरान सभी निर्देशों का पालन किया जाए.'' सहनी ने 2020 का विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन एक साल के भीतर ही भाजपा से उनका नाता टूट गया.
बॉलीवुड सेट डिजाइनर रह चुके सहनी से यह भी पूछा गया कि क्या इस बारे में निर्णय लिया गया है कि यदि तेजस्वी शीर्ष पद पर आसीन होते हैं तो उपमुख्यमंत्री कौन होगा. अपनी महत्वाकांक्षाओं को कभी नहीं छिपाने वाले सहनी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘‘और कौन, मेरे सिवा.''
बैठक के बीच सीट बंटवारे पर पप्पू यादव की बड़ी मांग
महागठबंधन की इस बैठक के बीच ही पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए सीट बंटवारे को लेकर एक बड़ी मांग कर दी. पप्पू यादव ने लिखा, INDIA गठबंधन में सीटों का बंटवारा पिछले लोकसभा चुनाव के आधार पर हो.

मुझको मिलाकर कांग्रेस का स्ट्राइक रेट सबसे शानदार रहा था. वैसे दलों को सीट लेने से पहले सोचना चाहिए जिनका लोकसभा चुनाव में जमानत जब्त हो गया था! अब पप्पू यादव की इस मांग से कहीं इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग में पेच ना फंस जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं