चुनाव मतलब NDTV. देश में जब चुनावों की बात होती है, तो चर्चा NDTV की होती है. बिहार चुनाव में भी यह बात दोहराई गई. बिहार चुनाव के नतीजों की कवरेज में NDTV इंडिया ने न सिर्फ न्यूज चैनल्स में बल्कि डिजिटल स्पेस में भी बादशाहत साबित की. सटीक विश्लेषण, पल-पल के अपडेट्स और शानदार कवरेज के दम पर NDTV इंडिया के यूट्यूब चैनल, हिंदी वेबसाइट NDTV.in और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स ने रिकॉर्ड तोड़ कामयाबी हासिल की.
डिजिटल में NDTV इंडिया का डंका
बिहार चुनाव के पहले रुझान से लेकर आखिरी नतीजे तक, NDTV इंडिया ने अपने पाठकों तक सबसे तेज और सटीक जानकारी पहुंचाता रहा. काउंटिंग सेंटर्स पर मौजूद रिपोर्टर्स से मिल रहे रियल-टाइम अपडेट्स उसी रफ्तार से यूट्यूब चैनल, सोशल प्लैटफॉर्म्स और हिंदी वेबसाइट पर पब्लिश हुए और व्यूअर्स को आसान भाषा में चुनाव से जुड़े आंकड़े समझाए गए. बिहार चुनाव के दिन NDTV.in पर सामान्य दिन से तीन गुना पाठक जुड़े थे. यानी चुनाव के नतीजे जानने के लिए NDTV के साथ उनका भरोसा और भी पुख्ता हुआ.
बिहार चुनाव में बजा NDTV इंडिया का डंका
— NDTV India (@ndtvindia) November 17, 2025
सोशल मीडिया पर NDTV इंडिया बना No. 1
NDTV India के Senior Managing Editor संतोष कुमार (@sntoskumaar) से सुनिए बिहार चुनाव में NDTV इंडिया YouTube और सोशल मीडिया पर कैसे बना No. 1#BiharElections | #NDTVIndia pic.twitter.com/o3MaR9Qkxq
यूट्यूब पर NDTV इंडिया नंबर 1
हिंदी वेबसाइट के अलावा बिहार चुनाव नतीजों की कवरेज में NDTV इंडिया ने डिजिटल प्लेटफॉर्म हिंदी मीडिया इंडस्ट्री में टॉप पर थे. नतीजों के दिन YouTube पर 279.7 मिलियन व्यूज के साथ नंबर वन बने. यूट्यूब पर कैसे सब पीछे छूट गए इसकी गवाही नीचे नंबर दे रहे हैं.

इंस्टा पर 114.5 मिलियन वीडियो व्यूज
यही सीन सोशल मीडिया पर भी था. NDTV इंडिया के Instagram अकाउंट ने 114.5 मिलियन वीडियो व्यूज के साथ टॉप किया. ब्रेकिंग न्यूज़ के समय, NDTV इंडिया ने अपनी पकड़ तीनों प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मजबूत रखी. X, Instagram और YouTube, तीनों जगह NDTV इंडिया नंबर वन था. जिससे NDTV की पहुंच और भी तेज़ी से बढ़ी. हम वादा करते हैं कि NDTV इंडिया व्यूअर्स का ये भरोसा आगे भी कायम रखेगा. हमें बेशुमार प्यार देने के लिए शुक्रिया!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं