- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सभी 243 सीटों पर मतगणना जारी है और नतीजे आने वाले हैं
- चुनावी मुकाबले में पारंपरिक दलों के साथ प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी प्रमुख भूमिका निभा रही है
- शुरुआती रुझानों में जन सुराज के उम्मीदवार कुछ सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जिससे मुकाबला और रोचक हुआ है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का इंतजार खत्म होने वाला है. राज्य की सभी 243 सीटों पर मतगणना जारी है और हर पल सियासी समीकरण बदल रहे हैं. कौन बनेगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री? किस दल को मिलेगा बहुमत और किसे झेलनी पड़ेगी हार? इन सवालों के जवाब आज सामने आएंगे. इस बार चुनावी मुकाबले में पारंपरिक दलों के साथ-साथ प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी सुर्खियों में है. शुरुआती रुझानों में जन सुराज के उम्मीदवार कुछ सीटों पर आगे चल रहे हैं, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है.
एनडीटीवी आपको दे रहा है हर सीट का लाइव अपडेट. यहां आप जान सकते हैं पूरे राज्य में प्रशांत किशोर की पार्टी का क्या हाल है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं