विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2015

8 मई को भिवंडी कोर्ट में राहुल गांधी हाज़िर हों!

8 मई को भिवंडी कोर्ट में राहुल गांधी हाज़िर हों!
राहुल गांधी की फाइल फोटो
भिवंडी:

महाराष्ट्र के भिवंडी में राहुल गांधी को 8 मई को स्थानीय कोर्ट में हाज़िर होना होगा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की छुट्टी पर भले ही विपक्ष चुटकी ले रहा हो, देशभर में ये बात सुर्खियों में हो लेकिन अब उनकी हाज़िरी ज़रूरी हो गई है। उनके वकीलों ने भिवंडी की स्थानीय अदालत में संसद से भी उनके अवकाश की दलील देते हुए 8 मई तक उनकी व्यक्तिगत पेशी के लिए अदालत से राहत ले ली, लेकिन साथ ही ये लिखित आश्वासन भी दिया कि जब भी ज़रूरत होगी, राहुल अदालत में पेश हो जाएंगे।

मामला 2014 आम चुनावों के दौरान राहुल गांधी के भाषण का है, जिसमें उनकी राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के ख़िलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के ख़िलाफ संघ के कार्यकर्ता राजेश कुंते ने मुकदमा दायर किया है। सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के वकील ने व्यक्तिगत पेशी से उन्हें छूट दिए जाने की अपील की, लेकिन अभियोजन पक्ष ने इसका विरोध किया। थोड़ी देर चली जिरह के बाद अदालत में ये बताया गया कि राहुल गांधी 8 मई को कोर्ट में पेश हो जाएंगे।

पिछले साल भिवंडी में एक चुनावी सभा के दौरान अपने भाषण में राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस को ज़िम्मेदार ठहराया था, ये आरोप लगाते हुए राजेश कुंते ने उनके ख़िलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

भिवंडी की अदालत में चल रहे मामले में खारिज करने वाली राहुल गांधी की याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट पहले ही निरस्त कर चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, भिवंडी, राहुल गांधी, कांग्रेस, Bhiwandi Court, Rahul Gandhi, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com