भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने पशुओं पर होने वाले अत्याचारों को देखते हुए सर्कस में हाथियों के इस्तेमाल की मंजूरी न देने का निर्णय किया है। भारत में पेटा के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पेटा इंडिया और एनिमल राहत संगठनों द्वारा भारत में सर्कसों में हाथियों की दुर्दशा पर पेश किए गए एक रिपोर्ट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
पेटा इंडिया के पशु चिकित्सा मामलों के निदेशक मणिलाल वाल्लियते ने बताया, "हमने अपने विस्तृत जांच में पाया कि सर्कसों में पशुओं पर अत्याचार इस कारोबार का अपरिहार्य हिस्सा है। देश में सर्कसों में अब हर तरह के पशुओं का इस्तेमाल बंद करने का वक्त आ गया है। इसमें किसी तरह के विलंब का मतलब है कि कुत्तों, घोड़ों, ऊंटों, बकरियों, पक्षियों एवं अन्य पशुओं पर अत्याचार को जारी रखना।"
भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने शुक्रवार को हुई अपनी 39वीं बैठक के कुछ ही मिनट बाद इस निर्णय की पुष्टि की।
वल्लियते ने आगे बताया, "बोर्ड ने सर्कसों में उम्रदराज और घायल पशु पक्षियों के इस्तेमाल पर तत्काल रोक लगाने का निर्णय किया है। पुनर्वास की व्यवस्था पूरी कर लिए जाने के बाद इस तरह के पशुओं को सर्कसों से जब्त कर लिया जाएगा।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं