विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

बलूचिस्तान के नेताओं ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइल का किया स्वागत, कहा- यह हमें उम्मीद देता है

बलूचिस्तान के नेताओं ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइल का किया स्वागत, कहा- यह हमें उम्मीद देता है
बलूचिस्तान के नेताओं ने कहा कि इस तरह के सर्जिकल स्ट्राइक जारी रहने चाहिए (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बलूच राष्ट्रवादी नेताओं और दुनिया भर के बलूच कार्यकर्ताओं ने भारत द्वारा नियंत्रण रेखा पार कर सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत किया है. उन्होंने इस तरह के अभियानों को जारी रखने का अनुरोध किया.

बलूच रिपब्लिकन पार्टी (बीआरपी) के प्रवक्ता शेर मोहम्मद ने जेनेवा से टेलीफोन पर कहा, 'यह एक महान दिन है, जो हमें उम्मीद देता है. यह बहुत पहले किया जाना चाहिए था. भारत के इस कदम का स्वागत करते हैं. पाकिस्तान आतंकियों के लिए स्वर्ग है और अब यह कैंसर हो चुका है, अगर इसे रोका नहीं गया तो यह दुनिया को बुरी तरह प्रभावित करता रहेगा.'

लंदन में चीन दूतावास के बाहर मानवाधिकार की स्थिति और चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बलूच राष्ट्रवादियों ने सर्जिकल स्ट्राइक को एक सही कदम करार दिया.

लंदन में फ्री बलूचिस्तान मूवमेंट के फैज मोहम्मद बलूच ने कहा, 'यह एक सही कदम है. पूरी दुनिया जानती है कि उरी हमले के पीछे पाकिस्तान था. भारत के पास हमले का जवाब देने की सही वजह है. शांति को भंग करने वालों के लिए यह स्ट्राइक बहुत महत्वपूर्ण है.'

वहीं दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे बलूच राष्ट्रवादियों ने कहा कि भारत को इस तरह की स्ट्राइक आतंकवादियों के खात्मे तक जारी रखनी चाहिए.

भारत में प्रचार कर रहे बलूचिस्तान के राष्ट्रवादी मजदक दिलशाद बलूच ने कहा, 'हम बहुत खुश हैं. हमारी इच्छा है कि इस तरह की स्ट्राइक रावलपिंडी पर भी की जाए, जहां वास्तविक आतंकवादी हैं. हमें खुशी होगी अगर भारत, बलूचिस्तान में आजादी के लिए संघर्ष कर रहे लोगों की सुरक्षा के लिए इस तरह का स्ट्राइक करता है.'

बलूचिस्तान में मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मजदक ने कहा, 'वहां पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में बिना वर्दी में आतंकवादी हैं. कश्मीर का अवैध रूप से कब्जाया गया हिस्सा भारत का अभिन्न अंग है और भारतीय सेना द्वारा अपने दुश्मनों पर किया गया सर्जिकल स्ट्राइक गलत नहीं है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पीओके, बलूचिस्तान, बलोच नेता, भारत-पाक संबंध, सर्जिकल स्ट्राइक, भारतीय सेना, PoK, Indian Army, Surgical Strike, Balochistan, Baloch Leaders
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com