विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2017

फ्लाइट में हुआ बच्चे का जन्म, जेट एयरवेज ने मुफ्त लाइफटाइम हवाई यात्रा की सौगात दी

करीब 35,000 फीट की ऊंचाई पर विमान में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

फ्लाइट में हुआ बच्चे का जन्म, जेट एयरवेज ने मुफ्त लाइफटाइम हवाई यात्रा की सौगात दी
जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9W 569 में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया
नई दिल्ली: सऊदी अरब से भारत आ रही जेट एयरवेज की एक उड़ान में बीच रास्ते में एक नन्हे मेहमान का आगमन हुआ. करीब 35,000 फीट की ऊंचाई पर विमान में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9W 569 ने शनिवार देर रात 2 बजकर 55 मिनट पर दम्मम से कोच्चि के लिए उड़ान भरी थी. बीच उड़ान में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. चालक दल के सदस्यों ने मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति की घोषणा की और उड़ान को मुंबई की ओर मोड़ दिया.

विमान जब अरब सागर के ऊपर था, तब विमान के चालक दल के सदस्यों और केरल जा रही एक नर्स की मदद से महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. विमान मुंबई में उतरा और मां एवं बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया. विमान उसके बाद अपने गंतव्य कोच्चि के लिए रवाना हुआ और 90 मिनट की देरी से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर वहां पहुंचा.

जेट एयरवेज ने कहा है कि चूंकि उसके विमान में पहली बार किसी बच्चे का जन्म हुआ है, इसलिए इस बच्चे को पूरी जिंदगी किसी भी यात्रा के लिए जेट के विमान में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी.
(इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com