अरविंद केजरीवाल और योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण के बीच मध्यस्थता कर रहे कुमार विश्वास ने साफ संकेत दे दिए हैं कि दोनों गुटों में समझौते या सुलह की कोशिश फेल हो गई है।
कुमार विश्वास ही लगातार दोनों गुटों में सुलह समझौते की कोशिश कर रहे थे और मंगलवार को उन्होने एनडीटीवी इंडिया से बात करते हुए कहा था कि वो कोशिश में लगे हैं और उम्मीद है कि मामला सुलझ जाएगा।
लेकिन शुक्रवार को एनडीटीवी इंडिया से बात करते हुए कुमार विश्वास ने कहा, 'जब न्यूनतम अनुशासन का ही पालन कोई ना करे तो कोई क्या करे? अगर दो लोग आपस में मारपीट कर रहे हों तो आप उनके बीच जाकर पिटेंगे थोड़ी!'
कुमार विश्वास ने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण पर हमला करते हुए कहा, 'राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तय हुआ था कि इस बारे में केवल कुमार विश्वास को मीडिया पर बोलने के लिए अधिकृत किया गया था लेकिन बैठक के अगले ही दिन मैंने देखा कि लोग आधे-आधे घंटे के इंटरव्यू दे रहे हैं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं