विज्ञापन
This Article is From May 19, 2016

असम विधानसभा चुनाव : ‘किंगमेकर’ बनने का सपना पाले अजमल खुद ही नहीं जीत सके

असम विधानसभा चुनाव : ‘किंगमेकर’ बनने का सपना पाले अजमल खुद ही नहीं जीत सके
बदरुद्दीन अजमल (फाइल फोटो)
गुवाहाटी: असम चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ का किंगमेकर बनने का सपना साकार नहीं हो सका और उनकी पार्टी के खाते में 13 सीटें जाती दिख रही हैं। चुनाव में अजमल को खुद हार का सामना करना पड़ा।

चुनाव में जहां भाजपा नीत गठबंधन 87 सीटें जीतकर राज्य में सत्ता पर कब्जा जमाने के करीब पहुंच गई है वहीं 2011 में 18 सीट जीतने वाली अजमल की एआईयूडीएफ को इस बार 13 सीटें ही मिलती दिख रही हैं। पिछले विधानसभा में अजमल की पार्टी मुख्य विपक्षी दल थी।

सांसद बदरुद्दीन अजमल 16,723 मतों से पराजित
दक्षिण सल्मारा: एआईयूडीएफ प्रमुख और धुवरी से सांसद बदरुद्दीन अजमल की 16,723 मतों से हार हुई। उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी वाजिद अली चौधरी ने पराजित किया। चुनाव में मतदान के दौरान बदरुद्दीन अजमल ने भविष्यवाणी की थी कि इस चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिलेगा और वे किंगमेकर की भूमिका में होंगे। उन्होंने संकेत दिया था कि वे कांग्रेस के साथ जा सकते हैं। हालांकि बदरुद्दीन की पेशकश को कांग्रेस ने तब यह कहकर खारिज कर दिया था कि उसे किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

चुनाव के दिन भाजपा से दूरी
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, चुनाव के दिन अजमल ने भाजपा से दूरी बनाने की बात संभवत: इसलिए की थी क्योंकि मतदाताओं के बीच यह संदेश न फैल जाए कि चुनाव के बाद एआईयूडीएफ, भाजपा का दामन थाम सकती है। बिहार में कांग्रेस की सहयोगी जेडीयू ने असम में आरजेडी तथा एआईयूडीएफ के साथ तालमेल करके लोकतांत्रिक मोर्चा बनाया है और बदरुद्दीन अजमल इस मोर्चे के नेता हैं। लोकतांत्रिक मोर्चा के कांग्रेस के वोट में सेंध लगाने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, कांग्रेस और भाजपा दोनों परोक्ष रूप से एआईयूडीएफ नेता बदरुद्दीन अजमल को अपने पाले में करने की कोशिश में थे, लेकिन सार्वजनिक तौर पर यह दोनों पार्टियां मौलाना के खिलाफ ही नजर आईं जिसका कारण बांग्लादेशी घुसपैठिये के मुद्दे को बताया जा रहा है।

बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे ने नुकसान पहुंचाया
इस चुनाव में गोगोई ने बीजेपी को बाहरी बताकर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की। पूरे चुनाव में गोगोई ने बीजेपी पर असम में घुसपैठ करने का आरोप लगाया है। बिहार चुनाव में नीतीश के नारे का सहारा गोगोई असम चुनाव में लेते दिखे। बांग्लादेशी घुसपैठिये के विषय को चुनावी मुद्दा बनाने का भी नुकसान अजमल की पार्टी को उठाना पड़ा। समय-समय पर असम की राजनीति में प्रतिबंधित संगठन उल्फा समेत अन्य स्थानीय संगठन इस तरह से असमिया अस्मिता के विषय को पेश करते रहे हैं।

कांग्रेस और एआईयूडीएफ के बीच बंटा अल्पसंख्यक मत
असम में कुल मुस्लिम आबादी 34 फीसदी है। 9 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्रों में इस वर्ग का अच्छा खासा प्रभाव है लेकिन चुनाव परिणाम से स्पष्ट है कि अल्पसंख्यक मत कांग्रेस और एआईयूडीएफ के बीच बंटा है जिसका नुकसान दोनों दलों को उठाना पड़ा है। एआईयूडीएफ 76 और जेडीयू-आरजेडी 12 सीटों पर लड़ी थीं। जनजातियों का झुकाव पारंपरिक रूप से कांग्रेस की ओर रहा है, मगर हाल के समय में स्थिति में कुछ बदलाव नजर आया है । ऊपरी असम में सर्वानंद सोनोवाल की वजह से भाजपा इसमें काफी सेंध लगा पाई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बदरुद्दीन अजमल, असम विधानसभा चुनाव 2016, पराजय, एआईयूडीएफ, Badaruddin Ajmal, Asam Assembly Election 2016, AIUDF
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com