- असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पीएम ने नहीं गोरे ने व्हाइट हाउस में बैठकर के सीजफायर का ऐलान किया.
- उन्होंने कहा कि पहलगाम में हमारे 26 लोगों की जान चली गई लेकिन पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेला जा रहा है.
- उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी की एक अहम वजह ये थी कि मुल्क में एकता पैदा हो गई थी.
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. ओवैसी ने कहा कि गोरे ने व्हाइट हाउस में बैठकर के सीजफायर का ऐलान कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि पहलगाम में हमारे 26 लोगों की जान चली गई लेकिन पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि खून और पानी एकसाथ नहीं बह सकते. व्यापार बंद हुआ तो मैच क्यों खेल रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर पर सेना ने जवाब दिया है, हमें फौज पर नाज है.
असदु्द्दीन ओवैसी ने कहा, "जिस देश के साथ हमारे स्टेटिक रिलेशनशिप हैं, उसे अपना दोस्त कहते हैं, उस देश का राष्ट्रपति उस शख्स को अपने साथ खाना खिलाता है, जिसके भाषण से हमारे लोग मारे गए थे तो क्या आपकी विदेश नीति कामयाब हुई, आप देख लीजिये."
‘किस सूरत में आप पाकिस्तान से क्रिकेट खेल रहे हैं'-ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान बोले AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी#AsaduddinOwaisi | #Pakistan pic.twitter.com/pNrn1gjM9X
— NDTV India (@ndtvindia) July 28, 2025
गोरा सीजफायर का ऐलान करेगा?: ओवैसी
उन्होंने कहा, "हमारे देश के संविधान की प्रस्तावना में एक शब्द है संप्रुभ. इसका मतलब है कि हम अपने मुल्क के मुकद्दर का फैसला करेंगे. एक गोरा व्हाइट हाउस में बैठकर भारत के सीजफायर का ऐलान करेगा?"
उन्होंने कहा कि चचा सैम सीजफायर का ऐलान करेंगे तो हमारी फौज पर क्या असर पड़ा होगा, हमारे पायलटों पर क्या असर पड़ेगा, जो आसमान में भारत की हिफाजत कर रहे हैं. नेवी का जो सिपाही समंदर में खड़ा हुआ है, उसको यह मालूम नहीं हो रहा है कि मेरे प्रधानमंत्री ने ऐलान नहीं किया है, एक गोरे ने ऐलान किया है.
देश में एकता को बरकरार रखना होगा: ओवैसी
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी की एक अहम वजह ये थी कि मुल्क में एकता पैदा हो गई थी. एक यूफोरिया पैदा हो गया था. मगर अफसोस कि हुकूमत ने उसका फायदा नहीं उठाया. मैं आज भी बेहद जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि पाकिस्तान की फौज, पाकिस्तान की आईएसआई, पाकिस्तान का डीप स्टेट का मकसद है कि भारत को हमेशा कमजोर किया जाए. हमको इन ताकतों को कमजोर करना है तो देश में एकता को बरकरार रखना होगा. उन्होंने कहा कि अगर हम बुलडोजर या फिर जबरन या मजहबी फिरकापरस्ती के जरिए अल्पसंख्यकों को निशाना बनाएंगे तो हम उन पड़ोसी मुल्क के दहशतगर्दों को कामयाब कर रहे हैं.
क्या इस हूकूमत में इतनी हिम्मत है... सरकार पर बरसे ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "क्या आपका जमीर इस बात की इजाजत देता है कि आपने ट्रेड बंद कर दिया. पाकिस्तान का एयरक्राफ्ट हमारे एयरस्पेस में नहीं आ सकता है. उनकी कश्ती हमारे पानी में नहीं आ सकती है. डायरेक्ट-इन डायरेक्ट ट्रेड खत्म हो चुका है. आपका जमीर जिंदा क्यों नहीं है. किस सूरत से आप पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलेंगे. हम जब पानी नहीं दे रहे हैं, यह कहकर के पानी और खून साथ नहीं बह सकता है, आप क्रिकेट मैच खेलेंगे. मेरा जमीर गवारा नहीं करता है कि मैं उस मैच को देखूंगा. क्या इस हूकूमत में इतनी हिम्मत है कि उन मरने वालों को फोन करके कहे कि देखो हमने ऑपरेशन सिंदूर में बदला ले लिया अब तुम पाकिस्तान का मैच देखो. बड़ी अफसोस की बात है."
पहलगाम हमले को लेकर अकाउंटेबिलिटी किसकी है: ओवैसी
पहलगाम हमले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अकाउंटेबिलिटी किस पर है. साढ़े सात लाख हमारी फौज और सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स है, कहां से चार चूहों ने घुसकर कैसे हमारे नागरिकों को मारा. अकाउंटेबिलिटी किस पर फिक्स होगी. एलजी पर फिक्स होगी तो एलजी को बर्खास्त कीजिये, आईबी पर आती है तो एक्शन लीजिए पुलिस पर आती है तो एक्शन लीजिए. लेकिन आप ये समझ रहे हैं कि ऑपरेशन कर दिया और हम खामोश लोग भूल जाएंगे. अकाउंटेबिलिटी फिक्स करनी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं