विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2020

आरिफ मोहम्मद ने बिना नाम लिए 'शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों' पर किया वार, कहा- दूसरें पर विचार थोपना भी आतंकवाद...

राज्यपाल ने ''भारतीय छात्र संसद'' में कहा, ''उग्रता केवल हिंसा के रूप में सामने नहीं आती. यह कई रूपों में सामने आती है.

आरिफ मोहम्मद ने बिना नाम लिए 'शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों' पर किया वार, कहा- दूसरें पर विचार थोपना भी आतंकवाद...
राज्यपाल ने ''भारतीय छात्र संसद'' में यह बात कही
नई दिल्ली:

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शाहीन बाग प्रदर्शकारियों पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि लोग सड़कों पर बैठे हैं और अपने विचार दूसरों पर थोपने के लिये आम जन-जीवन को बाधित कर रहे हैं जोकि आतंकवाद का एक रूप है. राज्यपाल ने ''भारतीय छात्र संसद'' में कहा, ''उग्रता केवल हिंसा के रूप में सामने नहीं आती. यह कई रूपों में सामने आती है. अगर आप मेरी बात नहीं सुनेंगे, तो मैं आम जनजीवन को प्रभावित करूंगा.'' 

शाहीन बाग के प्रदर्शन पर बोले आरिफ मोहम्मद खान, यह असहमति का अधिकार नहीं बल्कि दूसरों पर...

खान ने अपने भाषण में कहा, ''असहमति लोकतंत्र का सार है. इससे कोई परेशानी नहीं है. लेकिन पांच लोग विज्ञान भवन के बाहर बैठ जाएं और कहें कि हमें यहां से हमें तब तक न हटाया जाए जब तक कि यह छात्र संसद एक प्रस्ताव स्वीकार नहीं कर लेती, जिसे हम स्वीकार करते हैं. यह आतंकवाद का एक और रूप है.'' उन्होंने कहा, ''चीजों को उलझाइए मत. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर दूसरों पर अपने विचार मत थोपिये.'' अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर उन्होंने कहा, ''अनुच्छेद 370 में कुछ नहीं बचा है. बस इसके बारे में थोड़ा पढ़ लें.''

Video:केरल के राज्यपाल बोले- नागरिकता राज्य का मसला नहीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com