विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2020

भारतीय नौसेना के युद्धपोत से दागी गई एंटी शिप मिसाइल, बंगाल की खाड़ी में लगाया सटीक निशाना

भारतीय नौसेना के युद्धपोत से दागी गई एंटी शिप मिसाइल, बंगाल की खाड़ी में लगाया सटीक निशाना
नई दिल्ली:

भारतीय नौसेना (Indian Navy) के गाइडेड मिसाइल कार्वेट (Guided Missile Corvette) आईएनएस कोरा (INS Kora) द्वारा दागी गई एंटी-शिप मिसाइल (AShM) ने बंगाल की खाड़ी में अधिकतम सीमा पर एकदम सटीकता के साथ अपना निशाना लगाया.  भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा,  "भारतीय नौसेना के गाइडेड मिसाइल कार्वेट INS कोरा द्वारा दागे गए एंटी शिप मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी में एकदम सटीक निशाने के साथ  अधिकतम सीमा पर लक्ष्य को हिट किया.

इससे पहले 23 अक्टूबर को भी भारतीय नौसेना ने एक एंटी शिप मिसाइल (AShM) के निशाने का वीडियो शेयर किया था. जिसमें नेवी के मिसाइल कार्वेट INS प्रबल से लॉन्च किया गया था और उसने अधिकतम सीमा पर घातक निशाना लगाया और टारगेट जहाज को डूबो दिया. 

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ट्विटर पर मिसाइल लॉन्च का वीडियो पोस्ट किया. यह मिसाइल अरब सागर से कहीं लॉन्च की गई थी और इसने अपने टारगेट (एक पुराने जहाज) को अधिकतम सीमा पर घातक सटीकता के साथ मारा गिराया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com