राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन हो गया है (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
राज्यसभा सदस्य अमर सिंह के पार्थिव शरीर को रविवार शाम सिंगापुर से दिल्ली लाया गया. परिवार के करीबी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. गौरतलब है कि सिंह (64) का शनिवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया था. उनका किडनी से जुड़ी बीमारियों का इलाज चल रहा था.
सूत्रों ने बताया कि एक चार्टर्ड विमान से उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया गया. इस दौरान उनकी पत्नी पंकजा भी साथ थीं. सिंह का अंतिम संस्कार सोमवार सुबह छत्तरपुर श्मशान घाट में होगा. सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण सिंह के अंतिम संस्कार में बहुत कम संख्या में लोग पहुंचेंगे. समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता का 2011 में किडनी प्रतिरोपण हुआ था और वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं