सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के कर्मी अब 60 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होंगे. एक सरकारी आदेश में सोमवार को यह जानकारी दी गई. पीटीआई भाषा के पास उपलब्ध केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया कि बलों - केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल- के सभी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष होगी. पहले कुछ पदों तक के कर्मियों और अधिकारियों के लिये यह 57 वर्ष ही थी.
यह मामला दिल्ली उच्च न्यायालय के जनवरी के उस आदेश से जुड़ा हुआ है जिसमें उसने चार बलों में सेवानिवृत्ति की अलग-अलग उम्र की मौजूदा नीति को 'भेदभावपूर्ण और असंवैधानिक' करार देते हुए कहा था कि इसने वर्दीधारी बलों में दो वर्ग बना दिया है. मौजूदा नीति के मुताबिक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और असम राइफल्स के जवान 60 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं.
अर्धसैनिक बलों के जांबाजों को मोदी सरकार का तोहफा
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) August 20, 2019
अब 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्त होंगे सभी कर्मचारी
पहले कमांडेंट और उससे नीचे की रैंक के सभी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 57 वर्ष थी
CRPF, BSF, SSB, CISF, ITBP और असम राइफल्स के सभी कर्मियों पर लागू होगा नियम pic.twitter.com/itfm9SDx1B
असम राइफल्स के मेजर जनरल यौन उत्पीड़न के मामले में बर्खास्त, नहीं मिलेगी पेंशन
सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी में हालांकि कांस्टेबल से कमांडेंट स्तर के कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 57 वर्ष है जबकि उनसे उच्च पदस्थ अधिकारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 साल है. गृह मंत्रालय के आदेश में सभी बलों को निर्देश दिये गए हैं कि वो 'अदालत के आदेश का अनुपालन करें और नियमों के प्रावधान में बदलाव करें.'
इन बलों को देश भर में आंतरिक सुरक्षा से जुड़े विभिन्न दायित्व सौंपे जाते हैं जिसमें सीमा की निगरानी, आतंकवाद और नक्सल-विरोधी अभियान और कानून-व्यवस्था बनाए रखना शामिल है.
मोदी सरकार की पेंशन योजना पर आप ट्रेड विंग ने उठाए सवाल, कहा- यह हास्यास्पद और समझ से परे है
VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: पेंशन की पुरानी व्यवस्था का लाभ नहीं मिलेगा
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं