विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2015

पीएम मोदी हमसे खुद आकर मिलें, फेसबुक पर नहीं, बोले अखाड़ा महंत

पीएम मोदी हमसे खुद आकर मिलें, फेसबुक पर नहीं, बोले अखाड़ा महंत
पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
नासिक: नासिक में चल रहे कुंभ मेले में भाग ले रहे एक अखाड़े के एक महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दरख्वास्त की है कि वर्चुअल माध्यम से बातचीत करने की बजाय वे उनसे उनके स्थान पर आकर मिलें। बड़ा अखाड़ा उदासीन के महंत रघुमनि ने कहा, ‘मोदीजी फेस टू फेस मिलो, फेसबुक पे मत मिलो।’

रघुमुनि ने कहा कि प्रधानमंत्री तमाम धर्मों के आयोजनों में जा कर शिरकत करते हैं लेकिन हिन्दुओं के इतने बड़े उत्सव कुंभ मेले में वे उपस्थित नहीं हुए।

पूरे कुम्भ क्षेत्र में सबसे अधिक साफ सफाई और सौन्दर्य के पर्याय बने हुए पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के महंत रघुमुनि ने कहा, ‘मोदी जी तो खाली फेसबुक पर सफाई की बात करते हैं और हम सफाई को अपने अखाड़े में मूर्त रूप देते हैं। मैं पिछले डेढ़ साल से यहीं त्र्यम्बक में रहकर तैयारियों में जुटा हुआ हूं।’

इसके इतर पिछले चार दिनों से त्र्यंबकेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है और भक्त 12 से 20 किलोमीटर लंबी कतारों में लगे हैं। प्रशासन ने मंदिर में प्रवेश का एक ही द्वार खोला हुआ है और ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए एक बड़ी सी स्क्रीन लगाई हुई है ताकि लंबी कतारों को कम किया जा सके।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कुंभ मेला योगेश चावन ने कहा कि मंदिर के अन्य दरवाजों को सुरक्षा की दृष्टि से बंद रखा गया है। हालांकि मंदिर का पश्चिमी द्वार विशेष अतिथियों और पुजारियों के लिए खुला रखा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पीएम, प्रधानमंत्री, नासिक कुंभ, बड़ा अखाड़ा उदासीन, महंत रघुमनि, फेसबुक, Narendra Modi, PM, Prime Minister, Nasik Kumbh Mela, Bada Akahda Udasin, Mahant Raghumani, Facebook
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com