अजमेर:
अजमेर के कुख्यात गैंगस्टर धन सिंह ने अजमेर कोटा राजमार्ग के पे-टोल प्लाजा के कर्मचारियों को टोल प्लाजा पर ही मुर्गा बना दिया। घटना 23 मई की शाम की है। खास बात यह रही कि पूरा सीन टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि गैंगस्टर धन सिंह की काले रंग की सफारी अजमेर कोटा टोल प्लाजा पर पहुंचती है। गैंगस्टर आगे बैठा हुआ है और वह कुछ इशारे करता है... इतने में एक-एक करके 4 टोलकर्मी मुर्गा बन जाते हैं। इतना ही नहीं वह टोल देने से भी इंकार कर देता है। पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत में सीसीटीवी फुटेज सबूत के तौर पर सौंपा गया है।
टोल प्लाजा कर्मचारियों का आरोप है कि धन सिंह के पास हथियार भी था, जिसकी वजह से वह उसका विरोध नहीं कर पाए। धन सिंह अजमेर जिले का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 32 केस दर्ज हैं, जिसमें लूट, डकैती और अवैध हथियार रखना शामिल है। वह 12 मई को जमानत पर छूटा था।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि गैंगस्टर धन सिंह की काले रंग की सफारी अजमेर कोटा टोल प्लाजा पर पहुंचती है। गैंगस्टर आगे बैठा हुआ है और वह कुछ इशारे करता है... इतने में एक-एक करके 4 टोलकर्मी मुर्गा बन जाते हैं। इतना ही नहीं वह टोल देने से भी इंकार कर देता है। पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत में सीसीटीवी फुटेज सबूत के तौर पर सौंपा गया है।
टोल प्लाजा कर्मचारियों का आरोप है कि धन सिंह के पास हथियार भी था, जिसकी वजह से वह उसका विरोध नहीं कर पाए। धन सिंह अजमेर जिले का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 32 केस दर्ज हैं, जिसमें लूट, डकैती और अवैध हथियार रखना शामिल है। वह 12 मई को जमानत पर छूटा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गैंगस्टर धन सिंह, धन सिंह, टोल प्लाजा, अजमेर-कोटा टोल प्लाजा, अजमेर-कोटा राजमार्ग, अजमेर, टोल कर्मचारी बने मुर्गा, Gangster Dhan Singh, Ajmer-kota Toll Plaza, Ajmer-kota National Highway, Ajmer, Toll Employees Made Murga