विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2016

मुंबई : एयर होस्टेस का वीडियो बनाने वाला बांग्लादेशी यात्री गिरफ्तार

मुंबई : एयर होस्टेस का वीडियो बनाने वाला बांग्लादेशी यात्री गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई: हवाई जहाज में एयर होस्टेस का वीडियो बनाना एक यात्री को महंगा पड़ा। एयर होस्टेस की शिकायत पर पुलिस ने उस हवाई यात्री को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है। उसके खिलाफ भादवि की धारा 354, 354 डी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गुपचुप बनाया जा रहा था वीडियो
पुलिस के मुताबिक कोलकाता से मुंबई आ रही इंडिगो फ्लाइट में अमित गुप्ता नाम के यात्री ने देखा कि कुछ लोग चुपके से एयर होस्टेस का वीडियो बना रहे हैं। उसने तुरंत हवाई जहाज के चालक दल को सूचित किया। उस यात्री के फोन की जांच करने पर उसमें एयर होस्टेस के वीडियो मिले। इसके बाद पायलट ने मुंबई में एयरपोर्ट पर अलर्ट किया और जैसे ही हवाई जहाज उतरा सुरक्षा कर्मियों ने उस यात्री को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया।

चश्मदीद अमित गुप्ता ने एनडीटीवी को बताया कि कोलकाता में हवाई जहाज के उड़ान भरने के बाद से उसमें मौजूद एक यात्री जब भी एयर होस्टेस उनके पास से गुजरती अपने मोबाइल से अलग-अलग एंगल से उसका वीडियो बनाता और फिर जूम कर अपने दोस्तों के साथ देखता। वे कुल तीन लोग थे और बार-बार ऐसा कर रहे थे। हालांकि पुलिस ने सिर्फ एक यात्री को आरोपी बनाया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम असीम जॉय गोपाल भौमिक है। 38 साल का असीम बांग्लादेशी नागरिक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com