विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2016

जबलपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया विमान का पंख पैसेंजर कोच से टकराने से बाल-बाल बचा

जबलपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया विमान का पंख पैसेंजर कोच से टकराने से बाल-बाल बचा
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: स्पाइस जेट की एक उड़ान से उतरने के बाद सैकड़ों यात्री जबलपुर हवाईअड्डा पर उस वक्त बाल-बाल बच गए, जब एयर इंडिया के एक विमान का पंख उनके कोच से टकराने से बच गया.

यह घटना उस वक्त हुई जब दिल्ली की एक उड़ान (एसजी..2641) से उतरे यात्रियों को लेकर एक कोच टर्मिनल इमारत की ओर बढ़ रहा था. इस घटना पर फिलहाल स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने कोई टिप्पणी नहीं की है.

सूत्रों ने बताया कि करीब 30 यात्री कोच से बाहर निकले थे, इसके बाद उनमें से एक ने देखा कि एयर इंडिया विमान कोच से टकराने के करीब था. यह घटना दोपहर की है. सूत्रों के मुताबिक विमान की उपयुक्त 'मार्शलिंग' नहीं होने के चलते सुरक्षा चूक हुई.

गौरतलब है कि विमानन में 'मार्शलिंग' का मतलब सिग्नलों से होता है, जिसे जमीन पर मौजूद व्यक्ति और विमान का पायलट उड़ान भरने एवं उतरने के समय इस्तेमाल करते हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया, जबलपुर एयरपोर्ट, हवाई दुर्घटना, स्पाइस जेट, Air India, Jabalpur Airport
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com