विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2016

फायर अलार्म बजने की वजह से एयर इंडिया के विमान की कजाखिस्तान में लैंडिंग

फायर अलार्म बजने की वजह से एयर इंडिया के विमान की कजाखिस्तान में लैंडिंग
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: एयर इंडिया के मुंबई से नेवार्क जाने वाले विमान को आज सुबह कजाखिस्तान में एहतियातन लैंडिंग करनी पड़ी, क्योंकि विमान का फायर अलार्म बज गया था.

एयरलाइन से जुड़े अधिकारियों ने एनडीटीवी को कहा कि बोइंग 777 के सभी यात्री सुरक्षित हैं. विमान की इंजीनियरों द्वारा जांच की जा रही है. विमान में धुंआ या आग का पता नहीं चला है. ट्वीट में जानकारी दी गई है कि विमान को ऑपरेशनल कारणों के चलते मोड़ा गया.

विमान ने मुंबई एयरपोर्ट से करीब 2.25 मिनट पर उड़ान भरी थी. कजाखिस्तान में यह करीब 8 बजे उतरा.

विमान के अधिकारियों का कहना है कि अगले कदम के बारे में तभी फैसला किया जाएगा जब यह साफ हो जाएगा कि बोइंग 777 विमान न्यूजर्सी के लिए उड़ान भर सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया, मुंबई से नेवार्क, Air India, Air India Kazakhstan, Mumbai Newark, कजाखिस्तान, मुंबई-नेवार्क