विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2014

पीएम मोदी ने पुलिस थाने में पहुंचकर हैरानी में डाला

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'स्वच्छ भारत मिशन' की शुरुआत करने के लिए वाल्मीकि कॉलोनी पहुंचने के दौरान रास्ते में मध्य दिल्ली के मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन रुककर सभी को हैरान कर दिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वाल्मीकि कॉलोनी जाने के दौरान मोदी ने अपनी कार अचानक रुकवाई और पुलिस स्टेशन के अंदर चले गए। उन्होंने वहां सफाई का निरीक्षण किया।

पुलिस अधिकारी ने बताया, प्रधानमंत्री ने हमें कर्तव्य को पूरा करने के साथ-साथ वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने को भी कहा। उन्होंने हमसे कहा कि अगर हम अपने वातावरण को साफ नहीं रखेंगे, तो किस तरह स्वच्छ भारत का संदेश फैलेगा?

अधिकारी ने बताया कि मोदी ने उनसे साफ-सफाई और स्वच्छता के बारे में बात की।

अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब पुलिस थाने के परिसर में कचड़ा देखा तो झाड़ू उठा कर साफ करने लगे।

प्रधानमंत्री सुबह 8 बजे पुलिस थाने पहुंचे और 20 मिनट तक रुके और उन्होंने वहां स्वच्छता तथा अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।

अधिकारी ने बताया कि मोदी के जाने के बाद पुलिस अधिकारियों ने परिसर को साफ करने का काम शुरू किया।

पुलिस स्टेशन जाना उनके कार्यक्रम में शामिल नहीं था। यहां अचानक रुककर उन्होंने अपने साथ के अधिकारियों को हैरान कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, स्वच्छ भारत अभियान, मंदिर मार्ग थाना, नरेंद्र मोदी ने लगाई झाड़ू, Clean India Campaign, Narendra Modi, Swachh Bharat Abhiyan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com