पीएम मोदी ने पीएम केयर्स में एवेन्यू सुपरमार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी द्वारा किए गए योगदान के लिए उनकी प्रशंसा की है. पीएम ने ट्वीट किया कि एकजुट होकर भारत कोरोनावायरस की महामारी के खिलाफ कामयाबी हासिल करेगा. पीएम ने लिखा जिस तरह ब्राइट स्टार्स इन्वेस्टमेंट जैसे अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोग एक साथ महामारी के खिलाफ लड़ाई को मजबूत कर रहे हैं वह प्रशंसनीय है. गौरतलब है कि सुपरमार्केट बिलीनियर राधाकिशन दमानी ने पीएम केयर्स में 100 करोड रुपए की राशि दान की है.
राधाकिशन दमानी ने न सिर्फ पीएम केयर्स में बल्कि 55 करोड़ रुपये राज्यों के राहत कोष में भी दान किए हैं. ब्राइट स्टार इन्वेस्टमेंट कंपनी द्वारा यह यह दान किया गया है. राज्यों के हिसाब से बात की जाए तो 10-10 करोड़ की राशि महाराष्ट्र और गुजरात राहत कोष , 5-5 करोड़ की राशि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, राजस्थान और पंजाब राहत कोष में दान की गई है. साथ ही तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश राहत कोष में भी ढाई -ढाई करोड़ की राशि दी गई है.
राधाकिशन दमानी ने न सिर्फ पीएम केयर्स बल्कि 55 करोड़ रुपये राज्यों के राहत कोष में भी दान किए हैं.
दमानी ने एक बयान में कहा कि कोरोना के चलते भारत और विश्व आज एक अप्रत्याशित समय का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम केंद्र, राज्य सरकारों और स्थानीय निकायों द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन करते हैं. हम सभी को कोरोना के खिलाफ योगदान देना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं