विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2017

एशिया का सबसे बड़ा विमानों का मेला 'एयरो इंडिया' मंगलवार से बेंगलुरू में होगा शुरू

एशिया का सबसे बड़ा विमानों का मेला 'एयरो इंडिया' मंगलवार से बेंगलुरू में होगा शुरू
नई दिल्‍ली: एशिया का सबसे बड़ा विमानों का मेला यानि एयरो इंडिया मंगलवार से बेंगलुरू में शुरू होने जा रहा है. हर दूसरे साल में होने वाले इस शो का एक बार फिर से मुख्य आकर्षण लड़ाकू विमान ही होंगे. यही वजह है कि इस बार लड़ाकू विमान बनाने वाली दुनिया की तमाम बड़ी कंपनियां यहां आने जा रही है, क्योंकि सरकार ने कह दिया है कि अकेले 36 राफेल से भारतीय वायुसेना की जरूरत नहीं पूरी होगी. लिहाजा और लड़ाकू विमानों की आवश्यकता होगी, इसलिए एक बार फिर अपने-अपने लड़ाकू विमान लेकर कंपनियां बंगलुरु में अपना दमखम दिखाएगी.
 
aero india 2017

देश-विदेश के 72 टाइप के विमान यहां आएंगे, जिनमें कुछ हल्के लड़ाकू विमान होंगे तो कुछ मीडियम तो कुछ हेलीकॉप्टर होंगे. कुछ ड्रोन टाइप के विमान होंगे.
 
aero india 2017

इस बार कुल 549 देशी-विदेशी कंपनियां एयरो इंडिया में हिस्सा ले रही हैं. इनमें 270 भारतीय और 279 विदेशी कंपनियां होंगी. कई विदेशी कंपनियां मेक इन इंडिया के तहत स्‍वदेशी कंपनियों के साथ मिलकर नए-नए हथियार बनाने की कोशिश करेंगे, ताकि किसी भी तरह उन्हें हथियार बनाने के ऑर्डर मिलें. अगर लड़ाकू विमानों का ऑर्डर मिला तो एफ-18 जैसे लड़ाकू विमान बनाने वाली अमेरिकी कंपनी बोइंग तो भारत में ही विमान बनाने को तैयार है. ऐसा ही ऑफर दूसरे लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनियां भी दे रही हैं.
 
aero india 2017

विदेश की कई कंपनियां सेना के तीनों अंगों को लड़ाकू हेलीकॉप्टर बेचने के फिराक में हैं. वैसे आम लोगों के लिए आकर्षण का मुख्य केन्द्र आसमान में करतब करने वाली ऐरोबेटिक टीमें होगी. भारतीय वायुसेना की हेलीकॉप्टर ऐरोबेटिक टीम सारंग और लड़ाकू विमानों की ऐरोबेटिक टीम सूर्यकिरण के अलावा स्वीडन और बिट्रेन की टीम आसमान में हवाई करतब करेगी, जिसे देखकर लोग को दातों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जांएगे.
 
aero india 2017

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयरो इंडिया 2017, बेंगलुरू, भारतीय वायुसेना, लड़ाकू विमान, राफेल फाइटर जेट, Aero India 2017, Bangalore, Indian Air Force (IAF), Fighter Planes, Rafel Fighter Plane
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com