राज्यसभा में सोमवार को भी किसान विधेयकों (Farm Bills) को लेकर बवाल मचा हुआ है. रविवार को राज्यसभा में एक बिल पास हो चुका है. सोमवार को भी सदन में एक दूसरा बिल पेश किया जाना है, जिसके पहले सांसद जबरदस्त हंगामा और विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) लगातार मुद्दे पर सक्रिय बने हुए हैं. सोमवार को विपक्षी सांसद संसद के बाहर लॉन में चादर वगैरह बिछाकर बैठे हैं और बिल का विरोध कर रहे हैं.
सांसद संजय सिंह बकायदा चादर-तकिया लेकर राज्यसभा में प्रदर्शन करने आए हैं. रविवार के हंगामे के बाद सोमवार को सत्ता पक्ष ने कई विपक्षी सासंदों के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव दिया, जिसके बाद कई सासंदों को सदन से एक हफ्ते यानी बचे हुए सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है, जिसमें संजय सिंह भी शामिल हैं. इसके बाद सिंह ने सदन में विरोध पर बैठने का फैसला किया और इसके लिए वो घर से चादर-तकिया लेकर आए.
आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह के हवाले से एक ट्वीट भी शेयर किया है, 'बीजेपी सरकार ने किसानों के खिलाफ काला कानून पास किया है. बिल का विरोध करने पर हमें निलबिंत किया गया. इसलिए हम धरने पर बैठे है और तब तक बैठे रहेंगे जब तक बीजेपी सरकार नहीं बताती कि क्यों बगैर वोटिंग के लोकतंत्र का गला घोंट कर इस काले कानून को पास किया गया.'
भाजपा सरकार ने किसानों के खिलाफ काला कानून पास किया है। बिल का विरोध करने पर हमें निलबिंत किया गया।
— AAP (@AamAadmiParty) September 21, 2020
इसलिए हम धरने पर बैठे है और तब तक बैठे रहेंगे जब तक भाजपा सरकार नहीं बताती की क्यों बगैर वोटिंग के लोकतंत्र का गला घोंट कर इस काले कानून को पास किया गया।- श्री @SanjayAzadSln pic.twitter.com/0u8f5lGsju
बता दें कि रविवार को राज्यसभा में जबरदस्त ऐतिहासिक हंगामा देखने को मिला था. इस दौरान संजय सिंह, डेरेके ओब्रायन, राजीव साटव सहित कई अन्य नेताओं ने सदन के वेल में खूब हंगामा और नारेबाजी की थी. कुछ सांसद रूल बुक फाड़ कर उपसभापति पर कागज उड़ाते दिखे तो वहीं, कुछ सांसदों ने वहां लगी माइक को तोड़ने की कोशिश की. विपक्षी सांसदों का आरोप था कि इन विधेयकों को पास कराने के लिए सदन में ऐतिहासिक तरीके से नियमों की अनदेखी की गई है.
सोमवार को इन सासंदों को निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद उपसभापति ने इन्हें सदन से बाहर जाने को कहा, हालांकि, इन सांसदों ने सदन से बाहर जाने से इनकार कर दिया और बाद में धरने पर बैठ गए.
Video: किसान बिल पर राज्यसभा में हंगामे की वजह से निलंबित सांसदों का सदन छोड़ने से इनकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं