विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2014

दिल्ली सरकार आज कैबिनेट में लाएगी स्वराज बिल

नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार आज कैबिनेट में स्वराज बिल लेकर लाएगी। ऐसी संभावना है कि आज ही कैबिनेट इसे पास करके दिल्ली विधासनभा में भेज देगी। स्वराज बिल के जरिये आम आदमी पार्टी सत्ता की बागडोर जनता के हाथ में सौंपने का दावा कर रही है।

दिल्ली सरकार के मुताबिक, इस बिल के जरिये दिल्ली में मोहल्ला सभा बनेंगी, जिनके पास अपने−अपने इलाकों की समस्याओं को निपटाने का अधिकार होगा।

गुरुवार से दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत होने वाली है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि 13 फरवरी को सदन में वह जनलोकपाल बिल पेश करेंगे। अब दिल्ली सरकार स्वराज बिल को इसी सत्र में पेश करने की तैयारी में है।

वहीं सूत्रों का कहना है कि उपराज्यपाल को अब तक ना तो जनलोकपाल बिल का प्रारूप उपलब्ध कराया गया है और न ही स्वराज बिल को लेकर उन्हें कोई जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि विधानसभा में बिलों को पेश करने से पहले उप-राज्यपाल की मंजूरी जरूरी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, आप, स्वराज बिल, AAP, Arvind Kejriwal, Swaraj Bill
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com