विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2014

'आप' को मिला पांच करोड़ रुपये का चंदा

'आप' को मिला पांच करोड़ रुपये का चंदा
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद से पांच करोड़ रुपये से ज्यादा का चंदा मिल चुका है और विदेशों से मिले चंदे में सर्वाधिक राशि अमेरिका से आई है।

पार्टी की वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी के अनुसार पार्टी को बुधवार तक 5,07,99,673 रुपये मिले हैं। इसमें भारत और बाहर दोनों से मिली राशि शामिल है। पार्टी ने कहा कि सभी राशि आनलाइन लेन-देन के जरिये मिली है। चंदे का ब्योरा पार्टी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

पार्टी को देश से 3,90,06,391 रुपये मिले हैं। विदेशों से मिली राशि में सबसे बड़ा हिस्सा अमेरिका का है। अमेरिका के बाद संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, ब्रिटेन और कनाडा आदि देश हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद पार्टी को अमेरिका से 45,56,057 रुपये मिले हैं, जबकि संयुक्त अरब अमीरात से 15,49,764 रुपये मिले हैं।

पार्टी ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल सरकार को विश्वास मत हासिल होने के बाद आप को करीब 72 घंटों के दौरान एक लाख रुपये मिले।

पार्टी प्रवक्ता दिलीप सिंह ने कहा कि यह प्रवृति भी देखी गई है कि लोग 2014 रुपये दे रहे हैं। 1 जनवरी को 2200 लोगों ने 2014 रुपये दिए। उन्होंने कहा कि संभवत: यह सांकेतिक है। उन्होंने कहा कि ऐसे दिन भी रहे हैं जब हमें एक दिन में चंदे के तौर पर 50 लाख रुपये मिले।

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद पार्टी की सदस्यता में वृद्धि हुई है और औसतन हर दिन 15,000 से ज्यादा लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा के बाद चार लाख लोग आनलाइन तरीके से पार्टी में शामिल हुए हैं जबकि अन्य 10 लाख सदस्य निजी तौर पर उपस्थित होकर पार्टी में शामिल हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com