
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक महराज मलिक की भाजपा विधायकों और पीडीपी के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ तीखी बहस हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी निंदा की है और भाजपा पर निशाना साधा है.
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कहा, "बीजेपी द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायक महराज मलिक पर हमला करना बेहद निंदनीय है. ये बीजेपी की बौखलाहट दिखाता है. महराज मालिक केवल जनता के सवाल उठा रहा था. बीजेपी जनता की आवाज को नहीं रोक सकती."
बीजेपी द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायक महराज मलिक पर हमला करना बेहद निंदनीय है। ये बीजेपी की बौखलाहट दिखाता है। महराज मालिक केवल जनता के सवाल उठा रहा था। बीजेपी जनता की आवाज को नहीं रोक सकती। https://t.co/AEHZDQ9ADB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 9, 2025
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हुई इस घटना के दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और स्थिति को संभाला. इस दौरान महराज मलिक ने भाजपा विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए. उधर, भाजपा विधायकों ने महराज के आरोपों पर पलटवार किया. भाजपा विधायकों ने महराज पर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया है.
#WATCH जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में AAP विधायक मेहराज मलिक की भाजपा विधायकों के साथ तीखी बहस हुई। pic.twitter.com/OKJfOtoFUV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2025
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में लगातार तीसरे दिन नए वक्फ अधिनियम पर चर्चा की मांग को लेकर सदस्यों द्वारा हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही बाधित रही और बुधवार को कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं