आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक विनोद कुमार बिन्नी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए, उस पर फैसला करने के लिए एक अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति का गठन किया है। आप नेतृत्व और दिल्ली सरकार पर हमला करने के लिए बिन्नी को दिए गए कारण बताओ नोटिस के जवाब के आधार पर समिति फैसला करेगी कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए।
पीएसी के सदस्य संजय सिंह ने कहा, 'हमें उनका जवाब मिला है और राजनैतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने इसे गंभीरता से लिया है। हमने (आप के राष्ट्रीय सचिव) पंकज गुप्ता की अध्यक्षता में एक अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति (डीएसी) का गठन किया है जो फैसला करेगी कि बिन्नी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए।'
गुप्ता के अलावा समिति में गोपाल राय, इलियास आजमी, योगेंद्र यादव और आशीष तलवार होंगे।
आप ने गत शुक्रवार को लक्ष्मीनगर के विधायक बिन्नी को तब कारण बताओ नोटिस जारी किया था जब उन्होंने पार्टी नेतृत्व और दिल्ली सरकार पर हमला बोला था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं